सागर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा सागर जिले के गढ़ाकोटा पहुंची. जहां स्थानीय बस स्टैंड पर एक आम सभा का आयोजन किया गया. यात्रा का उद्देश्य बताते हुए प्रहलाद पटेल ने लोगों से स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे कार्यों में शामिल होने के लिए अपील की.
आम सभा में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने संबोधन में शहीदों को और उनकी शहादत को नमन करते हुए जनता को स्वतंत्रता का मूल्य समझाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि हर सांसद अपनी लोकसभा क्षेत्र की पदयात्रा कर लोगों की समस्याएं जाने और लोगों को स्वराज नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें. इसी उद्देश्य से मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने चार दिवसीय पदयात्रा शुरू की है. यात्रा का समापन 19 अगस्त को दमोह में होगा.