सागर। जिले के बीना में एक मशहूर गोल्ड फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में सेंध मारकर सोना लूटने की कोशिश नाकाम हो गयी. दरअसल चोर कंपनी के दफ्तर की दीवार को तोड़कर अंदर तो दाखिल हो गए लेकिन किसी भी चीज को हाथ लगा पाते, इसके पहले ही यहां लगा सायरन बज उठा. सायरन बजते ही चोर घबरा गए और दीवार और लॉकर तोड़ने लाए औजार फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में ही छोड़कर भाग गए.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामला: बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया है कि बीना स्टेशन रोड पर भारत टॉकीज के पास एक नामी गोल्ड फाइनेंस कंपनी का दफ्तर है. जहां बीती रात सायरन बजने पर हमारा पुलिस बल पहुंचा था और दफ्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर जांच पड़ताल की. पता चला कि चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सेंधमारी की गई थी क्योंकि दफ्तर की एक तरफ की दीवार टूटी हुई थी. जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि दीवार चोरों ने तोड़ी होगी और इसी के जरिए दफ्तर के अंदर दाखिल हुए होंगे.
ऑफिस के अंदर मिले औजार: दफ्तर के भीतर चोरों के औजार पड़े मिले हैं, जो दीवार तोड़ने और बैंक के लॉकर और अलमारी तोड़ने के लिए लाए गए होंगे. गोल्ड फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से पुलिस ने जब दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच की. तो उसमें साफ नजर आया कि दो नकाबपोश दफ्तर के अंदर कुछ कर रहे हैं और सायरन बजने पर अपना सामान छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहना है पुलिस का: पुलिस ने तत्काल आसपास के थानों को सूचना दी और चोरों की तलाश की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. सुबह पुलिस ने एफएसएल टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाकर दफ्तर से सबूत और फिंगरप्रिंट के नमूने इकट्ठा किए हैं. पुलिस को आरोपियों के जो औजार दफ्तर के अंदर मिले हैं उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर ज्यादा संख्या में होंगे. माना जा रहा है कि चोर गोल्ड फाइनेंस कंपनी में रखे गोल्ड को ले जाना चाह रहे थे, हालांकि सायरन बजाने से उनका प्लान फेल हो गया.