सागर। रहली विकास खंड के कड़ता गांव के पास जंगलों में चरने गयी गायों पर हाई टेंशन बिजली का तार गिरने से 20 से अधिक गायों की मौत हो गयी. गायों की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण व रहली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, साथ ही घटनाक्रम की जानकारी लगते ही नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव भी पहुंच गए.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने 20 मृत गायों को देखकर भावुक होते हुए कहा कि जिन गोमाता की पूंछ पकड़कर बैतरणी पार कर जाते हैं, उन गोमाता के इस प्रकार से मृत्यु के जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिये. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सरकार से चाहे वो राजस्व विभाग हो या बिजली विभाग उनसे अपेक्षा करता हूं कि जल्द से जल्द जो भी प्रभाव, राशि हो वो इनके मालिकों को मुहैया कराई जाये और करंट फैलने से 20 गायों की मौत के जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.