सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों से उनका हाल भी जाना. विधायक जैन ने बताया कि वार्ड की अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थीं. जैन ने कहा, 'शिकायतों के आधार पर मैंने आज वार्ड का निरीक्षण करने का निर्णय किया.'
मरीजों से जाना वार्ड की व्यवस्थाओं का हाल
विधायक जैन ने अलग-अलग मरीजों से बात कर देखभाल की जानकारी ली. उन्होंने कहा अन्दर जाकर मुझे सन्तुष्टि हुई एवं मरीजो से बात करके मन को शांति मिली. जैन ने कहा कि जिस तरह की सूचनाएं फोन पर मिल रही थी, वैसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है. साफ-सफाई को लेकर एक-दो समस्या है, इस पर मैंने निर्देश दिये हैं, कि प्रतिदिन व्यवस्थित साफ-सफाई हो,.
विधायक को सेंटर पर मिला सब कुछ सही
इस दौरान जैन ने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि इस महामारी के समय आप लोग मरीजों के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है. विधायक ने बताया कि यहां के मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छी है. लोग यहां रिकवर होकर अपने घर लौट रहे हैं. जैन ने जिला चिकित्सालय के कोविड-19 सेन्टर की काफी प्रशंसा की.
असफलता के लिए जनता से माफी मांगकर फौरन इस्तीफा दें शिवराज- गोविंद सिंह
कोविड वार्ड में भर्ती कांग्रेस विधायक का जाना हाल
विधायक जैन ने कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी से मुलाकात की. साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बण्डा विधायक ने बण्डा के कोविड सेन्टर की अव्यवस्थाओं के विषय में जैन को बताया, जिस पर विधायक ने कहा कि जब तक बण्डा विधायक पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक बण्डा के लोगों को जो भी परेशानियाँ हो मुझसे कहें.