ETV Bharat / state

कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर लगे रासुकाः विधायक

देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना काल के संबंध में तीन पत्र लिखे है. इन पत्रों में विधायक ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की है.

Congress MLA Harsh Yadav
कांग्रेस विधायक हर्ष यादव
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 6:07 PM IST

सागर। देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना काल में जनहित के कई निर्णय लेने की मांग की है. अपने पत्र में जहां उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है. तो पत्रकारों सहित अतिआवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए और बीमा सुविधा प्रदाय करने की मांग की है. एक और पत्र में उन्होंने कोरोना के बचाव के लिए विधायक ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च कर सके, इसके लिए विधायक स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक हर्ष यादव
  • दवाओं की कालाबाजारी पर हो एनएसए के तहत कार्रवाई

सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अलग-अलग तीन पत्र लिखे हैं. पहले पत्र में उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महामारी के संकट के समय पर जो लोग जीवन रक्षक दवाओं में कालाबाजारी कर रहे हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

  • पत्रकारों और अति आवश्यक सेवाएं देने वाले को वैक्सीनेशन और बीमा की मांग

मुख्यमंत्री को लिखे अपने दूसरे पत्र में हर्ष यादव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में अति आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी, पत्रकार, पेट्रोल पंप ऑपरेटर, संविदा विद्युत कर्मी, चिकित्सा कर्मी, निजी बस संचालक, राशन दुकान संचालक, समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र संचालक, एटीएम पर तैनात कर्मचारी और बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीनेशन और बीमा सुविधा प्रदान की जाए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • संकट के समय विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने की मांग

कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने एक और पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा है कि कोरोना बचाव सामग्री, दवाइयों की खरीदी, पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए विधायक स्वेच्छानुदान मद में कोविड राशि बढ़ाए जाए. उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में विधायक अपने क्षेत्र की जनता की मदद कर सकेंगे.

सागर। देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना काल में जनहित के कई निर्णय लेने की मांग की है. अपने पत्र में जहां उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है. तो पत्रकारों सहित अतिआवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए और बीमा सुविधा प्रदाय करने की मांग की है. एक और पत्र में उन्होंने कोरोना के बचाव के लिए विधायक ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च कर सके, इसके लिए विधायक स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक हर्ष यादव
  • दवाओं की कालाबाजारी पर हो एनएसए के तहत कार्रवाई

सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अलग-अलग तीन पत्र लिखे हैं. पहले पत्र में उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महामारी के संकट के समय पर जो लोग जीवन रक्षक दवाओं में कालाबाजारी कर रहे हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

  • पत्रकारों और अति आवश्यक सेवाएं देने वाले को वैक्सीनेशन और बीमा की मांग

मुख्यमंत्री को लिखे अपने दूसरे पत्र में हर्ष यादव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में अति आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी, पत्रकार, पेट्रोल पंप ऑपरेटर, संविदा विद्युत कर्मी, चिकित्सा कर्मी, निजी बस संचालक, राशन दुकान संचालक, समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र संचालक, एटीएम पर तैनात कर्मचारी और बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीनेशन और बीमा सुविधा प्रदान की जाए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • संकट के समय विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने की मांग

कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने एक और पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा है कि कोरोना बचाव सामग्री, दवाइयों की खरीदी, पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए विधायक स्वेच्छानुदान मद में कोविड राशि बढ़ाए जाए. उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में विधायक अपने क्षेत्र की जनता की मदद कर सकेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.