सागर। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश शासन ने अस्पतालों में कोविड-19 ICU प्रस्तावित किए थे. इसके तहत सागर जिला अस्पताल को भी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी, जिससे कोविड-19 ICU का निर्माण कराया गया है. हालांकि इस ICU का निर्माण और संचालन करीब दो महीने पहले ही पूरा हो जाना था लेकिन लेटलतीफी की वजह से यह अब तक शुरू नहीं हो सका है. रविवार को सागर विधायक और कई अधिकारी ICU वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे.
सामान्य ICU की तरह शुरू किए जाने पर विचार
कोविड-19 ICU का निरीक्षण करने सागर विधायक शैलेंद्र जैन, सागर CHMO मेघ सागर सहित कई अधिकारी और डॉक्टर पहुंचे. इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि फिलहाल सागर में कोविड-19 मरीजों के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं, जहां ICU सहित कई वार्ड भी हैं. इसलिए फिलहाल इस कोविड-19 ICU को सामान्य ICU की तरह शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
मनमाने तरीके से किया गया काम
करीब डेढ़ करोड़ की राशि से बने इस कोविड-19 ICU के समय पर शुरू नहीं होने के पीछे विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि इन सभी कामों के टेंडर भोपाल से हुए हैं, जिसमें स्थानीय प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है. यही वजह है कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से काम किया है. इस वजह से कोविड-19 ICU शुरू होने में दो महीने का ज्यादा समय लगा है.