सागर। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस इसे राजनीति से ग्रसित कार्रवाई करार दे रही है. कमलनाथ सरकार परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम पर जो कार्रवाई हुई है. उससे तो यही लगता है कि केंद्र की मोदी सरकार अहंकार में डूब गई है. उन्होंने सीएम कमलनाथ के भांजे पर रतुल पुरी पर हुई कार्रवाई को भी जनीति से प्रेरित बताया.
परिवहन मंत्री ने अपने बयान में कहा की राजनीति में सत्ता हासिल कर बहुमत से बीजेपी अहंकारी हो गई है, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए की सत्ता की ताकत स्थाई नहीं होती. कमलनाथ की सरकार पर संकट के सवाल पह कहा कि सरकार पर कोई संकट नही है वह स्थाई है और अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने इसे अफवाह का करार देते हुए कहा कि कमलनाथ जी और सिंधिया जी के वजह से मध्यप्रदेश कांग्रेस एकता से बंधी हुई है. सिंधिया कही नहीं जा रहे हैं.