सागर। सिंधिया समर्थकों के शिवराज सरकार में आने के बाद बुंदेलखंड में कभी विरोधी दलों के दो कद्दावर नेता गोविंद सिंह राजपूत और गोपाल भार्गव अब एक ही नाव में सवार हो चुके हैं, जिनकी विचार धारा अब एक है. वहीं गुरुवार को गोविंद सिंह अचानक रात को गोपाल भार्गव से मुलाक़ात करने उनके घर गढ़ाकोटा पहुंच गए. गोविंद सिंह ने इसे महज़ एक सामान्य भेंट बताया.
नेता गोविंद सिंह राजपूत ने खाद्य नीति में बदलाव के सवाल पर कहा कि, फिलहाल प्राथमिकता सार्वजनिक राशन दुकानों से सभी को खाद्यान उपलब्ध कराने की है, जिसके लिए बीपीएल कार्ड धारकों के अलावा सामान्य जनों को भी पर्याप्त मात्रा में अनाज दिया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह जाये.
वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पर अवैध शराब बिक्री का मामला दर्ज होने और कांग्रेसियों द्वारा इसे अनुचित कार्रवाई बताने पर गोविंद सिंह ने कहा कि, कोई गलत करेगा तो भरेगा भी.