सागर। इन दिनों जिले में रोजाना रिश्वतखोर कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस संगठन के हत्थे चढ़ रहे हैं. अभी तीन दिन पहले ही एक पटवारी नामांतरण के लिए रिश्वत लेते एक बीयर बार में लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढा था. एक पटवारी अपने दफ्तर के नजदीक किसान से सीमांकन के नाम पर किसान से रिश्वत लेते हुए धरा गया है. दरअसल पटवारी ने सीमांकन के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस संगठन सागर में दर्ज करायी थी. लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की तस्दीक करने के बाद आज जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
बगैर पैसे लिए नहीं होता काम: इन दिनों लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा रिश्वतखोर कर्मचारियों पर छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है. आज इसी कड़ी में लोकायुक्त पुलिस सागर ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पटवारी ने एक किसान से जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सागर के पडरिया गांव के किसान राजेन्द्र सिंह दांगी को अपनी जमीन का सीमांकन कराना था. उनकी जमीन सागर तहसील के हल्का 101 के पटवारी गौरव मिश्रा से जब उन्होंने सीमांकन के लिए संपर्क किया तो पटवारी गौरव मिश्रा ने फरियादी राजेंद्र सिंह से अपनी जमीन के सीमाकन को लेकर रिश्वत मांगी.
ये भी पढ़ें :- |
एक महीने में तीसरा पटवारी ट्रैप: सागर जिले में एक महीने में तीसरा पटवारी रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है. सबसे पहले बडतूमा में पटवारी अवध श्रीवास्तव जमीन के नामांतरण के लिए 3 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए. इसके बाद हाल ही में नामांतरण के लिए एक पटवारी को लोकायुक्त ने बीयरबार में 8 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और आज कलेक्ट्रेट परिसर से पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.