सागर। बुंदेलखंड अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है, लेकिन समय के साथ-साथ इसकी समृद्धि का बखान करने वाले महल और किले धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं. आलम ये हो गया है कि, कुछ किले और महल तो खंडहर में तब्दील हो गए हैं, जबकि कुछ का अस्तित्व अब भी अपने अतीत का शौर्यगान करता नजर आता है. कुछ ऐसा ही सागर जिले के राहतगढ़ का किला है, जो अपनी भव्यता और समृद्ध इतिहास का साक्षी है. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर राहतगढ़ तहसील में स्थित कस्बे के बीचों-बीच यह ऐतिहासिक किला मौजूद है. यह किला कितना प्राचीन है और इसका निर्माण किसने करवाया था, यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन 11वीं शताब्दी के मौजूद शिलालेखों में भी इस किले का उल्लेख मिलता है, जिससे यह कहा जा सकता है कि, किला 11वीं शताब्दी से भी पुराना है.
गोंड राजाओं के शासन का भी है उल्लेख
गोंड राजाओं के शासन का भी यहां उल्लेख मिलता है. जानकारी के मुताबिक 1742 में दीवान बिजल राम ने इस पर कब्जा कर लिया था. वहीं 1799 में एक पिंडारी मुखिया द्वारा राहतगढ़ के किले को लूटने की कहानी भी बताई जाती है. इस लूट का उल्लेख मेमोयर ऑफ सेंट्रल इंडिया नाम की एक प्रसिद्ध पुस्तक में बड़े ही रोचक ढंग से किया गया है. इसके बाद किले और शहर का 1807 में सिंधिया राज में विलय हो गया. 1826 में नगर का प्रबंध अंग्रेजों के अधीन हो गया था.
सन 1857 की क्रांति में राहतढ़ के सैनिकों ने भी लड़ी जंग
कहते हैं कि, सन 1857 के विद्रोह के बाद जब ब्रिटिश अधिकारी सेना लेकर झांसी की ओर बढ़ रहे थे, तब उसका सामना बुंदेलखंड के योद्धाओं से हुआ था, तब शाहगढ़-भानपुर के जवानों ने अंग्रेज सैनिकों को कड़ी टक्कर दी थी. अंग्रेज अधिकारी ह्यूरोज, हैमिल्टन और पेंडर गोस्ट सैनिक टुकड़ियों के साथ जबलपुर से गढ़ाकोटा आया. यहां दो दिन रुक कर सैनिकों को राहतगढ़ की ओर बढ़ा दिया और फिर अंग्रेजों ने रातों-रात इस किले को घेर लिया. कहते हैं कि, युद्ध काफी लंबा चला. संयुक्त सेनाओं का युद्ध इतना लंबा चला कि अंत में गोलियों का स्थान भाले ने ले लिया, लेकिन अंत में दुर्ग पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया. स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट दीनदयाल बिलगइयां बताते हैं कि, सन 1857 की क्रांति में सहयोग के लिए भी राहतगढ़ के किले से बहुत से सैनिक झांसी गए थे.
विशाल किले के हैं कई उल्लेख
बीना नदी के किनारे पहाड़ी पर बने विशाल और भव्य किले के विषय में यह भी उल्लेख मिलता है कि, महाराजा संग्राम शाह के पहले यहां चंदेल और परमार शासकों ने लंबे समय तक शासन किया. वहीं महारानी दुर्गावती और वीरनारायण के उपरांत उनके उत्तराधिकारी राजा चंद्र शाह को गोंडवाना साम्राज्य के राजा बनाने के लिए अकबर को 10गज देने पड़े थे, उनमें से एक राहतगढ़ भी था.
कई द्वारों से गुजरकर करना होता है प्रवेश