सागर। मध्य प्रदेश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सागर जिले में भी 15 अगस्त के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया.
सागर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव शामिल हुए. उन्होंने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. हर्ष यादव ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का संदेश वाचन भी किया. सागर में हो रही लगातार बारिश भी स्कूली बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगो का दिल जीत लिया.
निवारी के ओरछा में इस बार स्वतंत्रता दिवस अलग ही रूप में मनाया गया. हर साल सारे पब्लिक कार्यक्रम के आयोजन खुले मैदान में आयोजित हुआ करते थे. लेकिन पहली बार प्रशासन नें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओरछा के ऐतिहासिक महलों में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है.
शहर के अलग-अलग स्कूल के बच्चे प्रभात फेरी लगाते हुए महल के अंदर आए . उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी यादव ने झंडा फहराया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान के साथ मध्यप्रदेश गान भी हुआ और प्राचार्य एस के व्यास ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नितेंद्र सिंह राठौर मौजूद रहे.