सागर। खुरई में पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से पौने दो लाख रुपए से ज्यादा की कीमत की 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है. मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कौरासा तिराहे पर चैकिंग की गई। इस दौरान दो गाड़ियों टवेरा और श्विफ्ट डिजायर में कुल 42 पेटी, 369 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 1,78,300 रूपये बातई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अवैध शराब सहित दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.