सागर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वीडी शर्मा का बयान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विरोधी मानसिकता के साथ-साथ गोड़से विचारधारा का पोशक है.
गांधी के आदर्शों पर कभी नहीं किया काम: प्रदेश अध्यक्ष
गांधीवादी होने का ढिंढोरा पीट रही भाजपा
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने कभी भी महात्मा गांधी की विचारधारा पर काम नहीं किया है. वीडी शर्मा के इस बयान पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि शर्मा जी पहले यह बताएं कि भाजपा नेत्री मेनका गांधी और सांसद वरुण गांधी ने अपने नाम के साथ गांधी लिखने पर उनकी क्या राय है? चौधरी ने वीडी शर्मा की बुद्धिमत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि महात्मा गांधी के द्वारा चलाए गए स्वतंत्रता आंदोलन और देश की आजादी में जिनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है आज वह गांधीवादी होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं.