सागर। बीजेपी ने प्रदेश में कमलनाथ सरकार की विफलताओं को लेकर सागर से शंखनाद शुरू कर दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह सहित कई नेताओं ने धरना देकर मकरोनिया चौराहे पर 'यूरिया दो या गिरफ्तार करो' के नारे के साथ गिरफ्तारी दी. शिवराज सिंह ने कहा कि किसान को यूरिया दो, हमारी मांगे पूरी करो नहीं तो जेल में हमारे रहने की व्यवस्था करो.
धरने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह और सांसद सहित सभी नेता ट्रैक्टरों पर सवार होकर गिरफ्तारी देने निकले.नेताओं की मकरोनिया चौराहे पर गिरफ्तारी हुई. इसके बाद प्रशासन ने वहीं रिहा कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बसों के ऊपर चढ़कर नारेबाजी करते रहे.
मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. महिलाएं लाईनों में लगी हैं ये शर्मनाक है. वहीं गरीबों के बिल आधे नहीं हुए हैं. अगर बिजली बिल की वसूली हुई और बिजली कटी तो बीजेपी नेता इसे जोड़ेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ मामले दर्ज हुए तो दर्ज करने वालो को भी नहीं छोड़ा जाएगा.
शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की ना तो कर्जमाफी हुई, बल्कि वो डिफॉल्टर बन गए. युवाओं को रोजगार देने, सम्बल योजना चालू करने आदि मांगो को लेकर पूरे प्रदेश में मंत्रियों का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है, जिससे जनता परेशान है.