ETV Bharat / state

पंचायत का फरमान, मास्क नहीं लगा तो लगाने होंगे पांच पौधे

सागर के एक गांव में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. इस गांव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता को एक मास्क और पांच पौधे लगाने के लिए दिये जाते हैं. इसी के तहत एक निगरानी समिति भी बनाई गई है.

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:43 PM IST

Updated : May 18, 2021, 11:00 PM IST

पंचायत का फरमान
पंचायत का फरमान

सागर। कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया हुआ है. पहली लहर में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों में देखने को मिला था, लेकिन दूसरी लहर में कोरोना गांव-गांव पहुंच गया है. गांव में पैर पसार रहे कोरोना काबू पाने के लिए सरकार ने 'किल कोरोना' अभियान भी चलाया है. वहीं दूसरी तरफ जागरूक ग्रामीण कोरोना की भयावहता को समझ कर खुद ही ऐसे फैसले कर रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत चौकी ने एक अहम फैसला किया है. गांव में मास्क न पहनने वालों को सजा के तौर पर अनोखी सजा दी जा रही है.

गांव में बनाई निगरानी समिति कर रही निगरानी.

सजा के तौर पर दिया जाता है मास्क और पांच फलदार पौधे
ग्राम पंचायत चौकी में अगर कोई भी ग्रामीण घर के बाहर बिना मास्क के निकलता है, तो उसे सजा के तौर पर एक मास्क और पांच फलदार पौधे दिए जाते हैं. सजा पाने वाले ग्रामीणों को यह पौधे अपने घर पर या खेत पर लगाने होते हैं. एक साल तक उसकी सेवा करनी पड़ती है. अनोखी सजा की निगरानी के लिए एक समिति भी बनाई गई है, जो मास्क न पहनने वालों पर नजर रखती है. इसके अलावा सजायाफ्ता ग्रामीणों द्वारा पौधे लगाए गए हैं कि नहीं उसकी भी निगरानी करती है.

आदिवासी ग्राम पंचायत चौकी का अनोखा फैसला
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने और गांव में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिले के राहतगढ़ विकासखंड की चौकी पंचायत ने अनोखा फैसला लिया है. जिला मुख्यालय सागर से करीब 35 किमी दूर यह पंचायत सागर भोपाल मार्ग पर स्थित है. यहां के ग्रामीणों को जब पता चला कि कोरोना अब शहर की सीमाएं पार करते हुए गांव में प्रवेश कर गया है और तेजी से संक्रमण फैल रहा है. ग्रामीण इलाकों में इलाज की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने फैसला लिया कि अनावश्यक घूमने वाले, मास्क न लगाने वाले लोगों के अलावा अगर लोग ज्यादा संख्या में एक जगह इकट्ठे होते हैं, तो उन्हें सजा दी जाएगी. सजा के तौर पर तय किया गया कि ग्रामीणों को पांच पौधे दिए जाएंगे, जिन्हें उन्हें अपने खेत या घर में लगाना होगा और एक साल तक उनकी परवरिश भी करनी पड़ेगी.

ग्राम पंचायत में किया गया है निगरानी समिति का गठन
ग्राम पंचायत द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अनोखी सजा के फैसले की क्रियान्वयन के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया है. इस निगरानी समिति में गांव के बुजुर्ग लोगों के साथ साथ पढ़े-लिखे युवाओं को सदस्य बनाया गया है. इस निगरानी समिति की जिम्मेदारी है कि वह ग्राम पंचायत में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराए. गांव में घूमने वाले लोगों पर नजर रखें कि वह मास्क लगाए हैं कि नहीं. इसके अलावा गांव के लोगों को ज्यादा संख्या में एक जगह इकट्ठा न होने देने की जिम्मेदारी भी निगरानी समिति की है. निगरानी समिति के सदस्य ग्राम पंचायत में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

सतना में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को मिली 'राम' नाम लिखने की सजा

पंचायत ने खरीदे 400 पेड़, अब तक पांच लोगों को मिली सजा
ग्राम पंचायत चौकी द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अनोखी सजा के फैसले के क्रियान्वयन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ग्राम पंचायत द्वारा 400 पेड़ खरीदे गए हैं. इन पेड़ों को उन लोगों को दिया जाएगा, जो कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे. अब तक ग्राम पंचायत द्वारा इस फैसले के तहत पांच लोगों को सजा सुनाई गई है. ये पांचों लोग गांव में बिना मास्क पहने घूम रहे थे. निगरानी समिति द्वारा इन्हें कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया और ग्राम पंचायत के फैसले के तहत सजा के तौर पर इन लोगों को मास्क के साथ पांच पौधे भी दिए गए हैं. सजा पाने वाले ग्रामीणों को यह पौधे अपने घर या खेत पर लगाने होंगे और एक साल तक उनकी परवरिश करनी होगी.

सागर। कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया हुआ है. पहली लहर में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों में देखने को मिला था, लेकिन दूसरी लहर में कोरोना गांव-गांव पहुंच गया है. गांव में पैर पसार रहे कोरोना काबू पाने के लिए सरकार ने 'किल कोरोना' अभियान भी चलाया है. वहीं दूसरी तरफ जागरूक ग्रामीण कोरोना की भयावहता को समझ कर खुद ही ऐसे फैसले कर रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत चौकी ने एक अहम फैसला किया है. गांव में मास्क न पहनने वालों को सजा के तौर पर अनोखी सजा दी जा रही है.

गांव में बनाई निगरानी समिति कर रही निगरानी.

सजा के तौर पर दिया जाता है मास्क और पांच फलदार पौधे
ग्राम पंचायत चौकी में अगर कोई भी ग्रामीण घर के बाहर बिना मास्क के निकलता है, तो उसे सजा के तौर पर एक मास्क और पांच फलदार पौधे दिए जाते हैं. सजा पाने वाले ग्रामीणों को यह पौधे अपने घर पर या खेत पर लगाने होते हैं. एक साल तक उसकी सेवा करनी पड़ती है. अनोखी सजा की निगरानी के लिए एक समिति भी बनाई गई है, जो मास्क न पहनने वालों पर नजर रखती है. इसके अलावा सजायाफ्ता ग्रामीणों द्वारा पौधे लगाए गए हैं कि नहीं उसकी भी निगरानी करती है.

आदिवासी ग्राम पंचायत चौकी का अनोखा फैसला
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने और गांव में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिले के राहतगढ़ विकासखंड की चौकी पंचायत ने अनोखा फैसला लिया है. जिला मुख्यालय सागर से करीब 35 किमी दूर यह पंचायत सागर भोपाल मार्ग पर स्थित है. यहां के ग्रामीणों को जब पता चला कि कोरोना अब शहर की सीमाएं पार करते हुए गांव में प्रवेश कर गया है और तेजी से संक्रमण फैल रहा है. ग्रामीण इलाकों में इलाज की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने फैसला लिया कि अनावश्यक घूमने वाले, मास्क न लगाने वाले लोगों के अलावा अगर लोग ज्यादा संख्या में एक जगह इकट्ठे होते हैं, तो उन्हें सजा दी जाएगी. सजा के तौर पर तय किया गया कि ग्रामीणों को पांच पौधे दिए जाएंगे, जिन्हें उन्हें अपने खेत या घर में लगाना होगा और एक साल तक उनकी परवरिश भी करनी पड़ेगी.

ग्राम पंचायत में किया गया है निगरानी समिति का गठन
ग्राम पंचायत द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अनोखी सजा के फैसले की क्रियान्वयन के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया है. इस निगरानी समिति में गांव के बुजुर्ग लोगों के साथ साथ पढ़े-लिखे युवाओं को सदस्य बनाया गया है. इस निगरानी समिति की जिम्मेदारी है कि वह ग्राम पंचायत में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराए. गांव में घूमने वाले लोगों पर नजर रखें कि वह मास्क लगाए हैं कि नहीं. इसके अलावा गांव के लोगों को ज्यादा संख्या में एक जगह इकट्ठा न होने देने की जिम्मेदारी भी निगरानी समिति की है. निगरानी समिति के सदस्य ग्राम पंचायत में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

सतना में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को मिली 'राम' नाम लिखने की सजा

पंचायत ने खरीदे 400 पेड़, अब तक पांच लोगों को मिली सजा
ग्राम पंचायत चौकी द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अनोखी सजा के फैसले के क्रियान्वयन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ग्राम पंचायत द्वारा 400 पेड़ खरीदे गए हैं. इन पेड़ों को उन लोगों को दिया जाएगा, जो कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे. अब तक ग्राम पंचायत द्वारा इस फैसले के तहत पांच लोगों को सजा सुनाई गई है. ये पांचों लोग गांव में बिना मास्क पहने घूम रहे थे. निगरानी समिति द्वारा इन्हें कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया और ग्राम पंचायत के फैसले के तहत सजा के तौर पर इन लोगों को मास्क के साथ पांच पौधे भी दिए गए हैं. सजा पाने वाले ग्रामीणों को यह पौधे अपने घर या खेत पर लगाने होंगे और एक साल तक उनकी परवरिश करनी होगी.

Last Updated : May 18, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.