सागर। जिले की रहली थाना में मास्क ना पहनने पर एक महिला और पुलिस की महिला आरक्षक के बीच इतनी तनातनी हो गई, मामला मारपीट पर पहुंच गया. दरअसल महिला किसी गांव से रहली कस्बे में पहुंची थी और मास्क ना पहनने के कारण पुलिस ने उसे रोक लिया. इस बीच महिला आरक्षक और महिला के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला आरक्षक और महिला बीच में मारपीट शुरू हो गई. महिला के साथ उसकी बेटी भी मौजूद थी और उसने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक मामला शांत नहीं हुआ. बाद में पुलिस ने महिला आरक्षक से मारपीट के आरोप में मां-बेटी दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
- महिला आरक्षक और मास्क ना पहनने वाली महिला के बीच मारपीट
दरअसल सोमवार को जिले के रेहली थाना क्षेत्र के गांधी मूर्ति के पास कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस बल तैनात था. इसी दौरान एक ग्रामीण महिला अपनी बेटी के साथ गांधी मूर्ति के पास से गुजरी, तभी महिला के मास्क ना पहनने के कारण गांधी मूर्ति के पास तैनात पुलिस बल ने महिला को रोक लिया. पुलिस बल में एक महिला आरक्षक भी मौजूद थी और मास्क ना पहनने को लेकर महिला और महिला आरक्षक के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला आरक्षक ने मास्क ना पहनने वाली महिला को पीट दिया. इस बात को लेकर महिला इतनी ज्यादा नाराज हो गई कि वह महिला आरक्षक के साथ झूमाझटकी करने लगी और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. महिला के साथ उसकी बेटी भी मौजूद थी. बेटी ने महिला आरक्षक को और उसकी मां के बीच हो रही मारपीट को काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता ही गया.
ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के शक में 'तालिबानी' सजा, बर्फ पर खड़ा कर मुंह में डाली मिर्ची
- महिला आरक्षक से मारपीट के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार
गांधी मूर्ति के पास सरेआम हुई इस घटना के बाद पुलिस सख्ती पर उतर आई और महिला और उसकी बेटी को महिला आरक्षक के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद महिला के साथ की गई मारपीट को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सिर्फ मास्क ना पहनने को लेकर इस तरह की मारपीट पर पुलिस की जमकर आलोचना भी हो रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में महिला ने आरक्षक के साथ बदसलूकी की थी, इसलिए यह कार्रवाई की गई.