सागर। जिले बुजुर्ग आदिवासी की हत्या से प्रशासन में हड़कंप है. उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन किसी ना किसी आदिवासी पर जुल्म ना होता हो.
क्या है मामला : मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बबनिया ने बताया "थाना क्षेत्र के बेसरा गांव में सोमत आदिवासी (60) पत्नी राधाबाई आदिवासी (55) के साथ गांव से करीब 3 किमी दूर नदी किनारे टपरा बनाकर रह रहे थे. रविवार रात कुछ लोग जंगल से लकड़ी लेने के लिए पहुंचे. जिनको बुजुर्ग सोमत आदिवासी ने जंगल से लकड़ी ले जाने के लिए मना किया. इसी बात को लेकर आरोपियों और बुजुर्ग के बीच विवाद हो गया."
मौके पर मौजूद लोगों ने झगड़े को टाला : आरोपी देर रात फिर बुजुर्ग के घर पहुंचे बुजुर्ग को लाठियों से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान पत्नी ने बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की. हमलावरों ने लाठियों से उसे भी जख्मी कर दिया. हमले से घायल आदिवासी बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. सुबह करीब आठ बजे बकरी चराने वाले ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया.
चार आरोपी गिरफ्तार : पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार देर शाम हत्या के मामले में बसेरा निवासी दुर्जन अहिरवार और उसकी पत्नी संतोषरानी अहिरवार, बेटे जितेन्द्र अहिरवार, राजू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि सागर के मालथौन में दबंगों ने बुजुर्ग आदिवासी दंपति को लाठियों से बुरी तरह पीटा. घटना में बुजुर्ग आदिवासी व्यक्ति की मृत्यु हो गई. प्रदेश में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन किसी ना किसी आदिवासी पर जुल्म ना होता हो.