ETV Bharat / state

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने वीडियो जारी कर सभी का किया धन्यवाद - बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

कोरोना मरीजों के लिए भगवान बने डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के सेहत में अब तेजी से सुधार हो रहा है. इस बात की पुष्टि खुद डॉक्टर मिश्रा ने एक वीडियो के माध्यम से की.

dr-satyendra-mishra-health-is-improving-rapidly
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हो रहा सुधार,
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 11:33 AM IST

सागर। कोरोना संक्रमित डॉ. सत्येंद्र मिश्रा को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. उनकी सेहत में हो रहे सुधार के चलते उन्हें चार दिन बाद आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि एक वीडियो के जरिए डॉ. सत्येंद्र ने खुद अपनी बेहतर सेहत के बारे में बताया है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते खुद संक्रमित हो गए. उनके फेफड़े 80 प्रतिशत तक संक्रमित हो गए थे. उनके साथियों ने उनकी बेहतरी के लिए मदद की अपील की थी. लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी खर्च पर उन्हें एअरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा था.

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हो रहा सुधार,
वीडियो किया जारी कोरोना योद्धा डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा की बेहतरी के लिए की जा रही दुआओं का असर तेजी से हो रहा है. मरीजों का इलाज करते-करते वह खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए. फेफड़ों के ट्रांसप्लांट करने की स्थित आ गई, लेकिन सही समय पर राज्य सरकार ने निर्णय ले लिया, जिसके चलते डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा को इलाज के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया गया.

मशहूर डॉ. अपार जिंदल की देखरेख में डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा की सेहत तेजी से रिकवर हुई है. डॉ. मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपनी बेहतर सेहत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सभी को थैंक यू वेरी मच भी बोला.

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का हैदराबाद में इलाज शुरू, हालत स्थिर


वेंटिलेटर सपोर्ट हटा, ऑक्सीजन लेवल भी बेहतर
डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हुए सुधार के लिए उनके मनोबल और इच्छाशक्ति की भी तारीफ हो रही है. डॉक्टर मिश्रा की वेंटिलेटर सपोर्ट हट चुकी है. उनका ऑक्सीजन लेवल 95 फीसदी के करीब पहुंच गया है.

सागर। कोरोना संक्रमित डॉ. सत्येंद्र मिश्रा को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. उनकी सेहत में हो रहे सुधार के चलते उन्हें चार दिन बाद आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि एक वीडियो के जरिए डॉ. सत्येंद्र ने खुद अपनी बेहतर सेहत के बारे में बताया है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते खुद संक्रमित हो गए. उनके फेफड़े 80 प्रतिशत तक संक्रमित हो गए थे. उनके साथियों ने उनकी बेहतरी के लिए मदद की अपील की थी. लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी खर्च पर उन्हें एअरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा था.

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हो रहा सुधार,
वीडियो किया जारी कोरोना योद्धा डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा की बेहतरी के लिए की जा रही दुआओं का असर तेजी से हो रहा है. मरीजों का इलाज करते-करते वह खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए. फेफड़ों के ट्रांसप्लांट करने की स्थित आ गई, लेकिन सही समय पर राज्य सरकार ने निर्णय ले लिया, जिसके चलते डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा को इलाज के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया गया.

मशहूर डॉ. अपार जिंदल की देखरेख में डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा की सेहत तेजी से रिकवर हुई है. डॉ. मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपनी बेहतर सेहत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सभी को थैंक यू वेरी मच भी बोला.

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का हैदराबाद में इलाज शुरू, हालत स्थिर


वेंटिलेटर सपोर्ट हटा, ऑक्सीजन लेवल भी बेहतर
डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हुए सुधार के लिए उनके मनोबल और इच्छाशक्ति की भी तारीफ हो रही है. डॉक्टर मिश्रा की वेंटिलेटर सपोर्ट हट चुकी है. उनका ऑक्सीजन लेवल 95 फीसदी के करीब पहुंच गया है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.