ETV Bharat / state

सागर में लगातार बढ़ रहा कोरोना से मरने वालों का ग्राफ, 24 घंटे में तीन लोगों की मौत - corona cases

सागर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जिसमें रोजाना औसत 24 से ज्यादा मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 23 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई है.

corona cases  rapidly increasing in sagar
सागर जिले में कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 5:04 PM IST

सागर। जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में 23 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक शासकीय स्कूल के प्राचार्य सहित सेना के कई जवान स्कूल के छात्र भी शामिल हैं. जबकि 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें बीएमसी के कमेंट आईसीयू में भर्ती 70 साल की बंडा निवासी बुजुर्ग महिला, जिले के बीना निवासी 65 वर्षीय महिला एवं गोपालगंज वार्ड के 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. कोविड-19 से संक्रमित अब तक 4,382 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि संक्रमण से 146 मौत हो चुकी है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फिर बढ़े मौत के आंकड़े

कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पर कई बार लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं. जिसमें एक मरीज को बेवजह रेफर करने पर हुई मौत के मामले में तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई थी, लेकिन बीएमसी के डॉक्टरों द्वारा काम बंद कर, हड़ताल कर दबाव बनाने के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा. एक बार फिर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पर बढ़ते मौत के आंकड़ों के मामले में लापरवाही के आरोप सामने आए हैं. मरीज के परिजनों का कहना है कि वेंटिलेटर की व्यवस्था होने के बावजूद डॉक्टर, मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं दे रहे हैं, जिससे मरीजों की मौत हो रही है. इसके साथ ही हाल ही में चिकित्सा योग द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का कम उपयोग होने की वजह से ही मृत्यु दर बढ़ने की बात कही गई है. बीएमसी में कोरोना वायरस के मामले सात प्रतिशत बढ़ चुके हैं. बीएमसी में आईसीयू वार्ड में गंभीर मरीजों के लिए 44 छोटे-बड़े वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में मरीजों को वेंटिलेटर पर नहीं रखा जाता है. हालांकि डॉ इस मामले में जरूरत अनुसार ही वेंटिलेटर देने की बात कह रहे हैं.

सागर। जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में 23 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक शासकीय स्कूल के प्राचार्य सहित सेना के कई जवान स्कूल के छात्र भी शामिल हैं. जबकि 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें बीएमसी के कमेंट आईसीयू में भर्ती 70 साल की बंडा निवासी बुजुर्ग महिला, जिले के बीना निवासी 65 वर्षीय महिला एवं गोपालगंज वार्ड के 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. कोविड-19 से संक्रमित अब तक 4,382 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि संक्रमण से 146 मौत हो चुकी है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फिर बढ़े मौत के आंकड़े

कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पर कई बार लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं. जिसमें एक मरीज को बेवजह रेफर करने पर हुई मौत के मामले में तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई थी, लेकिन बीएमसी के डॉक्टरों द्वारा काम बंद कर, हड़ताल कर दबाव बनाने के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा. एक बार फिर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पर बढ़ते मौत के आंकड़ों के मामले में लापरवाही के आरोप सामने आए हैं. मरीज के परिजनों का कहना है कि वेंटिलेटर की व्यवस्था होने के बावजूद डॉक्टर, मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं दे रहे हैं, जिससे मरीजों की मौत हो रही है. इसके साथ ही हाल ही में चिकित्सा योग द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का कम उपयोग होने की वजह से ही मृत्यु दर बढ़ने की बात कही गई है. बीएमसी में कोरोना वायरस के मामले सात प्रतिशत बढ़ चुके हैं. बीएमसी में आईसीयू वार्ड में गंभीर मरीजों के लिए 44 छोटे-बड़े वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में मरीजों को वेंटिलेटर पर नहीं रखा जाता है. हालांकि डॉ इस मामले में जरूरत अनुसार ही वेंटिलेटर देने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.