सागर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल अब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कोरोना मरीज के बेटे को थप्पड़ मारने वाले बयान को कांग्रेस अब मुद्दा बना रही है. मामले पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और कुछ सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री के इस अमानवीय व्यवहार से मोदी सरकार का चेहरा उजागर हो गया है. सुरेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी की है.
सुरेंद्र चौधरी के मोदी सरकार से सवाल
- मंत्री के व्यवहार पर क्या है राय ?
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी राय मांगी. सुरेंद्र चौधरी ने कहा, 'ये बताएं कि ऑक्सीजन मांगने पर उनकी सरकार के मंत्री दो थप्पड़ मारने की धमकी देते हैं, इस पर क्या राय है. एक तरफ पूरा देश महामारी से जूझ रहा है, लोग शासन-प्रशासन की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. तो वहीं आपकी सरकार के मंत्री इस तरह का अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं'.
- सत्ता का रौब दिखाकर नाकामी छिपा रहे
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि, एक पुत्र अपनी मां के इलाज की गुहार लगा रहा था, जिसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के बजाए मंत्री प्रहलाद पटेल सत्ता का रौब दिखाकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर पर्दा डालने की कोशिश करते रहे. सुरेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि, मोदी सरकार के दावों की पोल खुल गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की.
केंद्रीय मंत्री से मांगी ऑक्सीजन तो बोले, 'ऐसा बोला तो दो खाएगा'
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मरीजों के परिजनों ने उन्हें अपनी-अपनी व्यथा सुनाई. हालांकि कुछ लोगों ने नेताओं को देखकर अपना आपा खो दिया और बदतमीजी तक कर दी. इस दौरान एक शख्स से मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज हो गए और थप्पड़ मारने की बात कह दी. बाद में शख्स से मंत्री ने भाषा सुधारकर बात करने की नसीहत भी दी. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस इसी मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है.