सागर। जिले में रविवार और सोमवार को हुई ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलें तबाह हो गई हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री सागर के बीना विकास खंड में ओलावृष्टि से तबाही हुई फसलों का जायजा ले रहे थे, तो दूसरी तरफ परसोरिया में किसानों ने सागर-जबलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है और फसल के नुकसान का जायजा लेने के लिए अभी तक कोई भी दल उनके खेत तक नहीं पहुंचा है किसानों की मांग है कि सर्वे दल जल्द से जल्द किसानों के खेत पर पहुंचे हैं और पूरी तरह से चौपट हो चुकी फसल का शत-प्रतिशत मुआवजा दें.
-
आज सागर जिले के बीना में ओलावृष्टि तथा अतिवर्षा से प्रभावित गाँवों के संकटग्रस्त किसानों को सांत्वना दी। किसानों को राहत देने का कोई भी पहलू हम नहीं छोड़ेंगे। तीन विभाग संयुक्त रूप से सर्वे का काम करेंगे। सैटेलाइट सर्वे भी करवाएंगे ताकि कोई किसान छूटे नहीं। pic.twitter.com/gtTpoR8fhE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सागर जिले के बीना में ओलावृष्टि तथा अतिवर्षा से प्रभावित गाँवों के संकटग्रस्त किसानों को सांत्वना दी। किसानों को राहत देने का कोई भी पहलू हम नहीं छोड़ेंगे। तीन विभाग संयुक्त रूप से सर्वे का काम करेंगे। सैटेलाइट सर्वे भी करवाएंगे ताकि कोई किसान छूटे नहीं। pic.twitter.com/gtTpoR8fhE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023आज सागर जिले के बीना में ओलावृष्टि तथा अतिवर्षा से प्रभावित गाँवों के संकटग्रस्त किसानों को सांत्वना दी। किसानों को राहत देने का कोई भी पहलू हम नहीं छोड़ेंगे। तीन विभाग संयुक्त रूप से सर्वे का काम करेंगे। सैटेलाइट सर्वे भी करवाएंगे ताकि कोई किसान छूटे नहीं। pic.twitter.com/gtTpoR8fhE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023
ओलावृष्टि से भारी तबाही: सागर जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते रबी सीजन की फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. हालत ये है कि जो फसने खेत में पक कर तैयार हैं, वह पूरी तरह तबाह हो गई है और जो फसलें कटकर खेत में थ्रेसिंग के लिए रखी थी, वह फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. लगातार तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है और उसके बाद भी सर्वे दलों का किसानों के खेत में ना पहुंचने के कारण किसान जमकर नाराज हो गए हैं, इसी बात को लेकर रहली विधानसभा के आपचंद गांव के किसानों ने जबलपुर मार्ग को चक्का जाम कर दिया. सागर को दमोह और जबलपुर से जोड़ने वाले अहम मार्ग पर चक्का जाम लगते ही प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों सहित पटवारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी. किसानों का कहना है "हमारे इलाके के 80% किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं और एक भी दाना काम का नहीं बचा. प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि सर्वे का काम किया जा रहा है और सर्वे दल किसानों के खेत तक पहुंच चुके हैं, लेकिन हमारे खेत में अभी तक कोई नहीं पहुंचा. इस बात को लेकर हम सभी किसानों में नाराजगी है और हमारी मांग है कि किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है, उन्हें बर्बाद फसल का शत-प्रतिशत मुआवजा दिया जाए."
-
सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर ₹37 हजार, भेड़-बकरी की हानि होने पर ₹4 हजार देंगे। बछड़ा-बछिया पर ₹20 हजार और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी ₹100 दिए जाएंगे। मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। pic.twitter.com/mfnyw6lfQb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर ₹37 हजार, भेड़-बकरी की हानि होने पर ₹4 हजार देंगे। बछड़ा-बछिया पर ₹20 हजार और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी ₹100 दिए जाएंगे। मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। pic.twitter.com/mfnyw6lfQb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023सिर्फ फसल ही नहीं अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी। गाय-भैंस की मृत्यु होने पर ₹37 हजार, भेड़-बकरी की हानि होने पर ₹4 हजार देंगे। बछड़ा-बछिया पर ₹20 हजार और मुर्गा-मुर्गी की हानि होने पर प्रति मुर्गा-मुर्गी ₹100 दिए जाएंगे। मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। pic.twitter.com/mfnyw6lfQb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 21, 2023
सर्वे कराने के आश्वासन के बाद हटा जाम: किसानों के जबलपुर मार्ग को चक्का जाम प्रेषक वाहन सागर-जबलपुर मार्ग पर फंस गए. किसानों द्वारा चक्का जाम करते ही राजस्व विभाग का सर्वे दल तत्काल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाइश दी. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जब आज ही सर्वे किए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसानों ने चक्का जाम खोला. गौरतलब है कि यह इलाका पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में आता है और भारी ओलावृष्टि के बाहर मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया के जरिए किसानों को जल्द सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सर्वे दलों के किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचने के कारण किसानों की नाराजगी बढ़ गई है.