सागर। कोविड की दूसरी लहर का असर मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के असर में कमी आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद संभागीय मुख्यालय पहुंचकर सभी संभागों के जिलों की समीक्षा कर रहे हैं. आज इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर पहुंचे. सागर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का स्वागत किया गया. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही सागर पहुंचे. कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने उनकी अगवानी की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मुख्यमंत्री के साथ सागर पहुंचे हैं.
अराजकता फैला रहे Kamal Nath, सोनिया गांधी बनी 'धृतराष्ट्र': CM का पलटवार
सागर संभाग की समीक्षा शुरू
सागर संभाग के सभी जिलों की कोरोना समीक्षा करने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सागर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं. सागर संभाग के सभी जिलों की सभी जिलों के जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप भी जोड़े गए हैं. इसके साथ ही सागर संभाग के सभी जिलों के जिला विकास खंड, वार्ड और ग्राम स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुपों को संबोधित करेंगे.