ETV Bharat / state

Sagar News: पलंग कुर्की से बचाने के लिए अर्धनग्न ही दौड़ी महिला, 2 निलंबित 2 की सेवाएं समाप्त - सागर बिजली कर्मचारियों के अमर्यादित आचरण

सागर बिजली कर्मचारियों के अमर्यादित आचरण पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करते हुए 2 कर्मचारियों को निलंबित किया है, वहीं 2 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त हो गईं. आइए जानते हैं पूरा मामला-

Sagar crime news
सागर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 2:08 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सागर संभाग, रहली के अधीनस्थ वितरण केंद्र देवरी के ग्रामीण/शहरी में पदस्थ विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओ से अशालीन व्यवहार करने और कर्त्तव्य पालन में उदासीनता और लापरवाही पर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर के निर्देश पर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के अधीक्षण यंत्री (संचालन/ संधारण) वृत्त ने क्वेश कार्प प्रा.लिमि. बंगलुरू के 2 आउट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है, वहीं इसी प्रकार वितरण केंद्र देवरी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पदस्थ दो 2 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

लंग कुर्की से बचाने के लिए अर्धनग्न ही दौड़ी महिला
लंग कुर्की से बचाने के लिए अर्धनग्न ही दौड़ी महिला

क्या है मामला: जिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओ के घर राजस्व की वसूली करने पहुंचे विद्युतकर्मियों द्वारा मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिला से आपत्तिजनक, अशालीन व्यवहार का मामला सामने आया था. मामला कलेक्टर दीपक आर्य के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर आउट सोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक किया गया. साथ ही विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है, इसी के साथ आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

किस-किस पर हुई कार्रवाई: देवरी (ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा लाइन परिचारक श्रेणी दो को राजस्व वसूली कार्य में उपभोक्ताओं से अशालीन व्यवहार करने, कर्त्तव्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय संभाग कार्यालय सागर कर दिया गया है. एक अन्य देवरी( शहर) में पदस्थ लाइन परिचारक श्रेणी दो शिवकुमार शर्मा को भी राजस्व वसूली के कार्य के दौरान सम्मानीय विद्युत उपभोक्ता से शालीनतापूर्वक व्यवहार न कर कर्तव्यपालन में उदासीनता/ लापरवाही बरतने के फलस्वरुप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, उनका मुख्यालय भी संभाग कार्यालय सागर नियत किया गया है. संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी स्थापित की गई है.

जरूर पढ़िए ये खबरें:

क्या कहना है ऊर्जा मंत्री का:सागर जिले में एक महिला के घर से बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामान उठाने की घटना मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "मामले में सीएम शिवराज के कड़े कार्रवाई के निर्देश के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है एवं विभाग सम्बंधित अधिकारियों को भी प्रकरण में नोटिस देकर विस्तृत जांच कर अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए है."

सागर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सागर संभाग, रहली के अधीनस्थ वितरण केंद्र देवरी के ग्रामीण/शहरी में पदस्थ विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओ से अशालीन व्यवहार करने और कर्त्तव्य पालन में उदासीनता और लापरवाही पर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर के निर्देश पर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के अधीक्षण यंत्री (संचालन/ संधारण) वृत्त ने क्वेश कार्प प्रा.लिमि. बंगलुरू के 2 आउट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है, वहीं इसी प्रकार वितरण केंद्र देवरी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पदस्थ दो 2 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

लंग कुर्की से बचाने के लिए अर्धनग्न ही दौड़ी महिला
लंग कुर्की से बचाने के लिए अर्धनग्न ही दौड़ी महिला

क्या है मामला: जिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओ के घर राजस्व की वसूली करने पहुंचे विद्युतकर्मियों द्वारा मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिला से आपत्तिजनक, अशालीन व्यवहार का मामला सामने आया था. मामला कलेक्टर दीपक आर्य के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर आउट सोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक किया गया. साथ ही विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है, इसी के साथ आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

किस-किस पर हुई कार्रवाई: देवरी (ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा लाइन परिचारक श्रेणी दो को राजस्व वसूली कार्य में उपभोक्ताओं से अशालीन व्यवहार करने, कर्त्तव्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय संभाग कार्यालय सागर कर दिया गया है. एक अन्य देवरी( शहर) में पदस्थ लाइन परिचारक श्रेणी दो शिवकुमार शर्मा को भी राजस्व वसूली के कार्य के दौरान सम्मानीय विद्युत उपभोक्ता से शालीनतापूर्वक व्यवहार न कर कर्तव्यपालन में उदासीनता/ लापरवाही बरतने के फलस्वरुप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, उनका मुख्यालय भी संभाग कार्यालय सागर नियत किया गया है. संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी स्थापित की गई है.

जरूर पढ़िए ये खबरें:

क्या कहना है ऊर्जा मंत्री का:सागर जिले में एक महिला के घर से बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामान उठाने की घटना मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "मामले में सीएम शिवराज के कड़े कार्रवाई के निर्देश के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है एवं विभाग सम्बंधित अधिकारियों को भी प्रकरण में नोटिस देकर विस्तृत जांच कर अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.