सागर। पुलिस की सख्ती के बाद भी कई जिलों में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है, जहां एक कॉलोनी की छत पर नमाज पढ़ रहे 13 लोगों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस कॉलोनी में कुछ दिनों से सामूहिक नमाज की शिकायतें मिल रही थीं. अंबेडकर वार्ड में बनी कॉलोनी की छत पर 12 से 13 लोग एक साथ नमाज पढ़ रहे थे. पुलिस को सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
अंबेडकर वार्ड में गरीब और असहाय लोगों के लिए नगर निगम द्वारा आवास बनवाए गए थे. इन आवासों की छतों के ऊपर कुछ लोगों ने टीनसेड लगाकर नमाज पढ़ना चालू कर दिया था, जिसे शासन द्वारा कुछ समय पहले हटवा दिया था, लेकिन अब दोबारा से इन आवासों की छतों पर कुछ लोग कई दिनों से नमाज पढ़ रहे थे.
इसी मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि अगर एक साथ नमाज पढ़ी जा रही है, तो ना उनके लिए उचित है और ना ही शहर के लिए. मैं आज ही इसकी व्यवस्था करूंगा. विधायक ने लोगों से अपील की है वे अपने घर में ही नमाज पढ़ें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.