सागर। भाजपा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार करने के लिए सागर पहुंची थीं. वह सर्किट हाउस में ठहरी हुई थीं. जहां उनकी जानकारी के बिना उनका सामान दूसरे कमरे में फेंक दिया गया. नगरीय निकाय चुनाव के समय ये मामला काफी गरमा गया था. इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने तहसीलदार रोहित वर्मा को जांच करने के लिए कहा था. रोहित वर्मा ने सोमवार रात को जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी थी. इस मामले में जिला कलेक्टर ने आज कार्रवाई की है.
सर्किट हाउस का केयर टेकर निलंबित : जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने सर्किट हाउस में 3 जुलाई को राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी के सामान को उनके कमरे से उनकी अनुपस्थिति में अन्य कमरे में शिफ्ट करने तथा सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करने संबंधी वायरल हुए वीडियो पर कार्रवाई की है. इस मामले में विश्राम गृह एक के केयर टेकर हरिनारायण कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक निर्माण विभाग उप संभाग बण्डा किया गया है. जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने केयर टेकर हरिनारायण कोरी के कृत्य को निर्धारित प्रोटोकॉल के विरुद्ध पाया, जोकि घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है. केयर टेकर को म.प्र. सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस : इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला सत्कार अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस का जवाब दो दिन में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं. अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है. जिला सत्कार अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी को जारी कारण बताओ नोटिस में सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा है कि सांसद सुमित्रा वाल्मिकी का सामान उनकी अनुपस्थिति में अन्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया. इस पर सांसद द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई.