ETV Bharat / state

सागर में स्थापित अटलजी की सबसे बड़ी प्रतिमा, 6 मई को भूपेंद्र सिंह करेंगे अनावरण

मध्यप्रदेश के सागर जिले में 6 मई को अटलजी की प्रतिमा का अनावरण होगा. मंत्री भूपेंद्र सिंह इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यह प्रतिमा देश की सबसे ऊंची होगी.

Atalji tallest statue to unveiled in Sagar
अटलजी की सबसे बड़ी प्रतिमा
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:46 PM IST

Updated : May 2, 2023, 5:54 PM IST

अटलजी की सबसे बड़ी प्रतिमा का होगा अनावरण

सागर। मध्यप्रदेश के गौरव और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण को लेकर सागरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है. आगामी 6 मई को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये प्रतिमा एक करोड़ की लागत से तैयार की गई है. सात टन वजन की प्रतिमा अष्टधातु से ग्वालियर के जाने माने मूर्तिकार प्रभात राय ने तैयार की है. बताया जा रहा है कि अटलजी की ये प्रतिमा देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इसके पहले लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची 25 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो जयपुर में बनी है.

अटल पार्क में स्थापित की गई विशाल प्रतिमा: सागर के अटल पार्क में एक करोड़ की लागत से निर्मित 30 फीट ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण होगा. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की घोषणा के अनुसार अटल पार्क में मिश्र धातु से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा पैडस्ट्रल सहित बन कर तैयार हो चुकी है. इसके अनावरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

30 फीट की सात टन की है अष्टधातु से बनी प्रतिमा: सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा के किनारे अमृत योजना के अंतर्गत बनाए गए अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित का 6 मई को अनावरण होगा. अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा देश में अब तक स्थापित प्रतिमाओं में सबसे ऊंची है. जिसकी ऊंचाई 30 फीट और वजन 7 टन है. प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने किया है. प्रतिमा निर्माण की लागत करीब 66 लाख रुपए है. अटलजी की प्रतिमा की स्थापना की घोषणा अटल पार्क के लोकार्पण के समय नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वर्ष 2020 में की थी. अटल पार्क का निर्माण केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किया गया है. इसके अलावा लाखा बंजारा झील में झील के निर्माता लाखा बंजारा की विशाल प्रतिमा स्थापित किया जाना है, जिसका भी इंतजार है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

लंबे समय से प्रतिमा को अनावरण का इंतज़ार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा तैयार होकर नवंबर 2022 में सागर पहुंच गई थी. सागर गौरव दिवस 26 नवम्बर को प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया जाना था, लेकिन प्रतिमा स्थापना की तैयारी पूरी ना होने के कारण अनावरण का कार्यक्रम टल गया था. अब 6 महीने बाद प्रतिमा का अनावरण होगा.

अटलजी की सबसे बड़ी प्रतिमा का होगा अनावरण

सागर। मध्यप्रदेश के गौरव और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण को लेकर सागरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है. आगामी 6 मई को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये प्रतिमा एक करोड़ की लागत से तैयार की गई है. सात टन वजन की प्रतिमा अष्टधातु से ग्वालियर के जाने माने मूर्तिकार प्रभात राय ने तैयार की है. बताया जा रहा है कि अटलजी की ये प्रतिमा देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इसके पहले लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची 25 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो जयपुर में बनी है.

अटल पार्क में स्थापित की गई विशाल प्रतिमा: सागर के अटल पार्क में एक करोड़ की लागत से निर्मित 30 फीट ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण होगा. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की घोषणा के अनुसार अटल पार्क में मिश्र धातु से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा पैडस्ट्रल सहित बन कर तैयार हो चुकी है. इसके अनावरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

30 फीट की सात टन की है अष्टधातु से बनी प्रतिमा: सागर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा के किनारे अमृत योजना के अंतर्गत बनाए गए अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित का 6 मई को अनावरण होगा. अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा देश में अब तक स्थापित प्रतिमाओं में सबसे ऊंची है. जिसकी ऊंचाई 30 फीट और वजन 7 टन है. प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने किया है. प्रतिमा निर्माण की लागत करीब 66 लाख रुपए है. अटलजी की प्रतिमा की स्थापना की घोषणा अटल पार्क के लोकार्पण के समय नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वर्ष 2020 में की थी. अटल पार्क का निर्माण केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किया गया है. इसके अलावा लाखा बंजारा झील में झील के निर्माता लाखा बंजारा की विशाल प्रतिमा स्थापित किया जाना है, जिसका भी इंतजार है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

लंबे समय से प्रतिमा को अनावरण का इंतज़ार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा तैयार होकर नवंबर 2022 में सागर पहुंच गई थी. सागर गौरव दिवस 26 नवम्बर को प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया जाना था, लेकिन प्रतिमा स्थापना की तैयारी पूरी ना होने के कारण अनावरण का कार्यक्रम टल गया था. अब 6 महीने बाद प्रतिमा का अनावरण होगा.

Last Updated : May 2, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.