सागर। कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है. लोगों को इसके खतरे से बचाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा घरों में ही रहने और सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है. इन हालातों में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर प्राइवेट डॉक्टर इलाज करने से कतरा रहे हैं. डर का माहौल व्याप्त है. तो वहीं इस मुश्किल घड़ी में सागर के देवरी में एक ऐसे सीनियर डॉक्टर अंसारी निःशुल्क क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं.
दरअसल, डॉक्टर अंसारी अपने परिवार और अपनी स्वयं की भी परवाह ना करते हुए, क्षेत्र के लोगों की मदद व इलाज करने के लिए आगे आये हैं. डॉक्टर अंसारी का कहना है कि, जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देकर मदद करने का बीड़ा उन्होंने उठाया है. आपको बता दें की, वो खुद भी ब्लडप्रेशर के मरीज हैं और उम्रदराज भी. करीब 78 वर्ष की उम्र में भी उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में जनसेवा की जा रही है.
डॉक्टर अंसारी के साथ उनके बेटे समीम और असिस्टेंट श्रीकांत भी जरूरतमंदों का इलाज करके समाजसेवा का काम कर रहे हैं. ऐसे कठिन समय में जब बड़े-बड़े डॉक्टर मोटी-मोटी फीस लेकर भी इलाज करने को तैयार नहीं है. वही देवरी के डॉक्टर अंसारी ने रोजाना सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क इलाज कर इंसानियत की एक नई मिसाल पेश कर रहे है.