सागर। सागर जिले के राहतगढ़ इलाके में वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें 80 नग अवैध सागौन की चिरान जब्त की गई है, साथ ही भारी मात्रा में गांजे के हरे पेड़ भी बरामद किए गए हैं.
मामला राहतगढ़ थाना क्षेत्र के रूसल्ला गांव का है, जहां पर आज वन विभाग ने चार घरों में छापामारी कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू, बीर, गुड्डा और चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के घरों से वन विभाग ने करीब 80 नग सागौन की चिरान जब्त की है. इसी दौरान जब सर्चिंग टीम आरोपी बीर के घर पहुंची, तो अधिकारियों के होश उड़ गए, बाड़े में बड़ी मात्रा में गांजे के पेड़ पाए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल गांजे के पेड़ों को राहतगढ़ थाने में रखवा दिया गया है. वहीं जब्त सागौन को वन परिक्षेत्र में रखवाया गया है.