ETV Bharat / state

Black Fungus: BMC में एंटीफंगस इंजेक्शन लगाते ही 27 मरीजों की बिगड़ी तबीयत

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती Black fungus के 42 मरीजों में से 27 को एन्टी फंगस इंजेक्शन लगाते ही उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद आनन फानन में विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल है.

black fungus के 27 मरीजों की एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन लगाने पर बिगड़ी तबियत
black fungus के 27 मरीजों की एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन लगाने पर बिगड़ी तबियत
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 12:18 PM IST

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती Black fungus के 27 मरीजों को एन्टी फंगस इंजेक्शन लगाते ही रिएक्शन हो गया, जिसके बाद तत्काल मरीजों को इंजेक्शन देने से रोक दिया गया और उनका उपचार किया गया,फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्टेबल बताई जा रही है. साथ ही दूसरे मरीजों को भी इंजेक्शन लगाने को लेकर रोक लगा दी गई है.

black fungus के 27 मरीजों की एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन लगाने पर बिगड़ी तबियत

गौरतलब है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज यानि BMC के म्यूकर माइकोसिस वार्ड में भर्ती 27 मरीजों को एंफोटरइसिन बी का इंजेक्शन लगाते ही एडवर्स रिएक्शन हुआ. तत्काल प्रभाव से इंजेक्शन को रोका गया और वरिष्ठ डॉक्टरों के निर्देशन में मरीजों का ट्रीटमेंट किया गया. हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया है कि डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है.

BMC में भर्ती हैं 42 Black fungus के मरीज

दरअसल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना के अलावा 42 मरीज Black fungus के भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. इन मरीजों को लगने वाले एन्टी फंगस इंजेक्शन की लगातार शॉर्टेज चल रही थी. लेकिन सरकार ने पर्याप्त मात्रा में एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन भेजे.जिसके बाद शनिवार को जब 27 मरीजों को यह इंजेक्शन दिया गया, तो अचानक सभी संक्रमित मरीजों में उल्टी, घबराहट जैसे रिऐक्शन सामने आने लगे, जिसके बाद बीएमसी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी मरीजों का विशेषज्ञों के डायरेक्शन में इलाज़ शुरू हुआ जबकि अन्य मरीजों को इंजेक्शन देने से रोक दिया गया. फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार सभी मरीज़ जिन्हें इंजेक्शन दिए गए थे, उनकी हालत स्थिर है और लगातार निगरानी की जा रही है.

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती Black fungus के 27 मरीजों को एन्टी फंगस इंजेक्शन लगाते ही रिएक्शन हो गया, जिसके बाद तत्काल मरीजों को इंजेक्शन देने से रोक दिया गया और उनका उपचार किया गया,फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्टेबल बताई जा रही है. साथ ही दूसरे मरीजों को भी इंजेक्शन लगाने को लेकर रोक लगा दी गई है.

black fungus के 27 मरीजों की एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन लगाने पर बिगड़ी तबियत

गौरतलब है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज यानि BMC के म्यूकर माइकोसिस वार्ड में भर्ती 27 मरीजों को एंफोटरइसिन बी का इंजेक्शन लगाते ही एडवर्स रिएक्शन हुआ. तत्काल प्रभाव से इंजेक्शन को रोका गया और वरिष्ठ डॉक्टरों के निर्देशन में मरीजों का ट्रीटमेंट किया गया. हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया है कि डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है.

BMC में भर्ती हैं 42 Black fungus के मरीज

दरअसल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना के अलावा 42 मरीज Black fungus के भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. इन मरीजों को लगने वाले एन्टी फंगस इंजेक्शन की लगातार शॉर्टेज चल रही थी. लेकिन सरकार ने पर्याप्त मात्रा में एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन भेजे.जिसके बाद शनिवार को जब 27 मरीजों को यह इंजेक्शन दिया गया, तो अचानक सभी संक्रमित मरीजों में उल्टी, घबराहट जैसे रिऐक्शन सामने आने लगे, जिसके बाद बीएमसी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी मरीजों का विशेषज्ञों के डायरेक्शन में इलाज़ शुरू हुआ जबकि अन्य मरीजों को इंजेक्शन देने से रोक दिया गया. फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार सभी मरीज़ जिन्हें इंजेक्शन दिए गए थे, उनकी हालत स्थिर है और लगातार निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.