सागर। कोरोना वायरस को लेकर जिले में भी प्रशासन लगातार एहतियात बरत रहा है, वहीं अभी तक सागर में एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन इसके संदिग्ध लगातार सामने आ रहे हैं, जिले के हालातों के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिले में अब तक 26 लोगों की जांच की जा चुकी है हालांकि अभी तक 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकि है.
वहीं किसान और खेती के कामों से जुड़े लोगों में व्याप्त भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए कलेक्टर ने कृषि के कामों में किसी तरीके की रोक नहीं है और न ही खरीदी बंद की गई है. सभी लोग सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए अपना काम कर सकते हैं साथ ही जानकारी दी की अगर जिले में कोरोना की स्थिति बनती है तो उसके लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं.