सागर/बड़वानी/राजगढ़। सागर पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक बाइक सहित कुल ढ़ाई लाख रुपये की रिकवरी हुई है. पुलिस बाकी के दो और सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है.
सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सागर में कटनी के व्यापारी के साथ आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 19 तरीख को दिन में 3-4 के आसपास तीन नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर पैसों से बैग लेकर फरार हो गए. जिसमें साढ़े 6 लाख रुपये थे.
बड़वानी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसके तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 22 बाइक बरामद की है. जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरियों की वारदातों को खुलासा हो सके.
राजगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास चोरी की10 बाइक बरामद हुई है. जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा बदमाशों के पास से एक कार भी बरामद हुई है. पुलिस को इन बदमाशों को काफी समय से तलाश थी.