सागर। जिले में कोरोना के मामले फिर तेज़ी से बढ़ने लगे हैं, रविवार को शहर में फिर कोरोना बम फूटा है. बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार देर रात आए परिणाम में एक साथ 19 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं इस बीच अस्पताल में भर्ती ढ़ाना के 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई. सागर में कोरोना से ये 21वीं मौत हुई है.
![sagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sag-01-coronaupdate-pkg-mp10024_29062020092714_2906f_1593403034_651.jpg)
जिले में अनलॉक-1 कि प्रक्रिया शुरु होने के बाद ये पहला बड़ा संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया है. जहां एक ही दिन में फिर 19 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. इसके साथ ही सागर में अब तक 355 संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं.
इसी बीच जिला प्रशासन शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर कंट्रोल करने के लिए नए उपायों के तहत शहर में सप्ताह में एक से दो दिन तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत शहर में शनिवार- रविवार या केवल रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. इसी बीच पूर्व सीएमएचओ एम सागर जिन्हें कोरोना के प्रबंधन में लापरवाही के तहत निलंबित कर दिया गया था, उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है.
इन स्थानों पर मिले कोरोना पॉजिटिव-
- ढ़ाना- पुरुष-52 वर्ष
- रामपुरा वार्ड, पुरुष -59 वर्ष
- गुरू गोविंद सिंह वार्ड , पुरुष-50 वर्ष
- चमेली चौक सागर, पुरुष- 38 वर्ष
- रामनगर, पगारा रोड, महिला- 42 वर्ष
- पंतनगर, पुरुष- 28 वर्ष
- बड़ा बाजार, पुरुष- 58 वर्ष
- भगवानगंज, पुरुष- 39 वर्ष
- शिवविहार कॉलोनी, पुरुष -25 वर्ष
- काकागंज, पुरुष -38 वर्ष
- काकागंज, पुरुष -28 वर्ष
- इंद्रानगर, सिविल लाइन सागर, पुरुष -47 वर्ष
- रामनगर, पगारा रोड , पुरुष -25 वर्ष
- चमेली चौक, बड़ा बाजार, पुरुष -68 वर्ष
- दयानंद वार्ड, महिला-30 वर्ष
- सनराइज टाउन, तिली, पुरुष -54 वर्ष
- 3 बटालियन मकरोनिया-महिला
- शास्त्रीवार्ड मोतीनगर, पुरुष -55 वर्ष
- बटालियन, महिला -54 वर्ष