ETV Bharat / state

सागर में 14 ब्लैक फंगस के मामले, गोपाल भार्गव ने BMC को दिलाए 35 एंटी फंगल इंजेक्शन

सागर में ब्लैक फंगस के 14 मामले सामने आने के बाद कोविड प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने जिलों को 35 एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं.

Get BMC 35 Anti Fungal Injections
BMC को दिलाएं 35 एंटी फंगल इंजेक्शन
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:14 AM IST

सागर। जिले में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एंटी फंगल थेरेपी के लिए जरूरी इंजेक्शन और दवाइयों की भारी कमी है, जिससे लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. सागर जिले में मौजूदा स्थिति में 14 ब्लैक फंगस के प्रकरण सामने आए हैं, इस स्थिति में सागर जिले की कोविड-19 प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से चर्चा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एंटी ब्लैक फंगल इंजेक्शन और दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 35 एंटी फंगल इंजेक्शन दिए गए हैं, जो भर्ती मरीजों को आवश्यकता अनुसार लगाए जाएंगे.

गोपाल भार्गव ने BMC को दिलाएं 35 एंटी फंगल इंजेक्शन

गोपाल भार्गव ने उपलब्ध कराए एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन

पिछले कुछ दिनों में सागर जिले में ब्लैक फंगस के कुछ प्रकरण सामने आए हैं, इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से चर्चा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एंटी ब्लैक फंगल इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं. ज़िले के लिए यह एक राहत भरी ख़बर है, हालांकि अभी सागर ज़िले में ज़्यादा प्रकरण सामने नहीं आए हैं, लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमें इसके लिए पूरी तैयारी रखनी होगी, उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज से सम्बंधित सभी दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इस क्रम में शुक्रवार को मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 35 एंटी फंगल इंजेक्शन दिए गए हैं. जो भर्ती मरीजों को आवश्यकता अनुसार लगाए जाएंगे.

MBBS की डिग्री पूर्ण करने वाले BMC के 83 डॉक्टर कोरोना वार्ड में देंगे सेवाएं

मरीजों की संख्या अनुसार इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग

सागर जिले के कोविड-19 मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन जिले में मरीजों की संख्या के आधार पर उपलब्ध कराए जाएं, मिली जानकारी के अनुसार भोपाल स्तर से जिलेवार आवश्यकता अनुसार इंजेक्शनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, जिस ज़िले में जितने प्रकरण हैं, उस संख्या के अनुसार लगातार इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

सागर। जिले में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एंटी फंगल थेरेपी के लिए जरूरी इंजेक्शन और दवाइयों की भारी कमी है, जिससे लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. सागर जिले में मौजूदा स्थिति में 14 ब्लैक फंगस के प्रकरण सामने आए हैं, इस स्थिति में सागर जिले की कोविड-19 प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से चर्चा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एंटी ब्लैक फंगल इंजेक्शन और दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 35 एंटी फंगल इंजेक्शन दिए गए हैं, जो भर्ती मरीजों को आवश्यकता अनुसार लगाए जाएंगे.

गोपाल भार्गव ने BMC को दिलाएं 35 एंटी फंगल इंजेक्शन

गोपाल भार्गव ने उपलब्ध कराए एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन

पिछले कुछ दिनों में सागर जिले में ब्लैक फंगस के कुछ प्रकरण सामने आए हैं, इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से चर्चा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एंटी ब्लैक फंगल इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं. ज़िले के लिए यह एक राहत भरी ख़बर है, हालांकि अभी सागर ज़िले में ज़्यादा प्रकरण सामने नहीं आए हैं, लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमें इसके लिए पूरी तैयारी रखनी होगी, उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज से सम्बंधित सभी दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इस क्रम में शुक्रवार को मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 35 एंटी फंगल इंजेक्शन दिए गए हैं. जो भर्ती मरीजों को आवश्यकता अनुसार लगाए जाएंगे.

MBBS की डिग्री पूर्ण करने वाले BMC के 83 डॉक्टर कोरोना वार्ड में देंगे सेवाएं

मरीजों की संख्या अनुसार इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग

सागर जिले के कोविड-19 मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन जिले में मरीजों की संख्या के आधार पर उपलब्ध कराए जाएं, मिली जानकारी के अनुसार भोपाल स्तर से जिलेवार आवश्यकता अनुसार इंजेक्शनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, जिस ज़िले में जितने प्रकरण हैं, उस संख्या के अनुसार लगातार इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.