सागर। जिले में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है और कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सागर में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 11 मरीज मिले हैं, जिनमें आठ जिला मुख्यालय के निवासी हैं, इनमें छह पुरुष और दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं. इन्हें मिलाकर जिले में अबतक कुल 95 मरीज मिल चुके हैं.
सभी 11 नए संक्रमितों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस बीच एक अच्छी खबर ये भी है कि पूर्व में संक्रमित सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले कुल मरीजों की संख्या 19 हो गई है, इन सभी सात मरीजों को मेडिकल कॉलेज से रेड कॉरपेट बिछाकर तालियों के साथ विदाई दी गई. स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए धन्यवाद दिया.
अब तक सबसे ज्यादा मामले जिला मुख्यालय के सदर इलाके से ही सामने आए हैं, जिसके चलते इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब तक के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो 95 मरीजों में से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.