सागर। बीते दिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे लोगों को 100 रुपए का लिफाफा दिया गया है. 100 रुपए का लिफाफा बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर राजनीति गरमा गई है.
कार्यक्रम के बाद पंडाल के बाहर अचानक जनता की भीड़ लग गई और वहां लिफाफे में रुपए बांटने का दावा किया गया. यहां से कुछ लोग लिफाफा लेकर निकलते दिखाई दिए. वीडियो में साफ तौर पर कुछ लोग कार्यक्रम में आने पर पेट्रोल के लिए रुपए मिलने का दावा कर रहे हैं.
वहीं वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार और कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज सिंह और भाजपा ने खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराकर अनैतिक तरीके से सरकार बना ली.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार गिराने के लिए खरीद-फरोख्त में मिले पैसों का उपयोग अब सुरखी उपचुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है और यह नोट बांटना उसका एक उदाहरण है, क्योंकि सुरखी विधानसभा में जनता ने कांग्रेस को अपना मत दिया था, लेकिन जनता के साथ धोखा किया गया और अब जनता जान चुकी है कि वह विधायक टिकाऊ नहीं, बल्कि बिकाऊ है. इसलिए जनता को लोभ लालच देकर और रुपए से खरीदने की कोशिश की जा रही है.
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में 6 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल सहित सागर सांसद राज बहादुर सिंह, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंत्री, मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी शिरकत की थी.
गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर गोविंद सिंह राजपूत ने चुनाव जीता था, लेकिन सिंधिया समर्थकों में शामिल गोविंद सिंह राजपूत ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस कारण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना प्रस्तावित है, जो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही एक महत्वपूर्ण सीट है.