रीवा। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए जिला पंचायत भवन में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में रीवा संभाग के कमिश्नर समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी शामिल हुए. कमिश्नर ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को प्रेरित करने की बात कही.
रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि भौगोलिक परिस्थितियों और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. वर्कशॉप में कृषि विकास की ऐसी योजना तैयार की जाएगी, जिसे अपनाने पर किसानों को खेती से लाभ हो. मिट्टी और जलवायु का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
कमिश्नर ने कहा कि किसानों को खेती से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रीवा संभाग में एरा प्रथा को रोकने की दिशा में भी काम किए जाएंगे. उन्होंने एरा प्रथा रोकने के लिए नवाचार, प्रचार- प्रसार के माध्यम और जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया.