रीवा। युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी उसे अपने साथ बहन के घर ले गया, जहां पांच दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा. आरोपी उस पर लगातार शादी करने का दबाव डाल रहा था और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा. युवती ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
झांसा देकर युवती को ऑटो में बैठाया
चोरहटा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती इस घटना की शिकार हुई है. दरअसल वह शहर में स्थित एक दुकान पर काम करती थी. प्रतिदिन वह दुकान आया करती थी. घटना के दिन भी वह दुकान से काम करके वापस घर जाने के लिए सिरमौर चौराहे पर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी. तभी उसका परिचित राकेश तिवारी ऑटो लेकर आया और उसको गांव छोड़ने का झांसा देकर ऑटो में बैठा लिया.
बहन के घर पर बनाया बंधक, किया दुष्कर्म
आरोपी युवक के नापाक इरादों से बेखबर युवती गाड़ी में बैठ गई. आरोपी पीड़िता को ऑटो से रिमारी गांव अपनी बहन के यहां लेकर गया. जहां घर में उसको बंधक बना लिया. आरोपी उस पर शादी करने का दबाव डालता रहा. वह युवती को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देता था. उसके बाद पीड़िता के साथ बलात्कार करता रहा. युवती पांच दिनों तक आरोपी युवक के चंगुल में कैद रही. एक दिन दोपहर को मौका मिलने पर वह घर से भाग गई. इसके बाद परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.
पीड़िता को धमकी दे रहा था आरोपी
पीड़िता के घर आने के बाद आरोपी राकेश तिवारी पीड़िता को लगातार धमकियां दे रहा था. घटना की रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी. वह पीड़िता की शादी तुड़वाने की भी धमकियां दे रहा था, जिसकी वजह से पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन लगातार मिल रही धमकी के बाद परेशान होकर पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. जिस पर अमहिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती को देर रात घर से उठाकर ले गया आरोपी, झाड़ियों में किया दुष्कर्म
आरोपी युवक गिरफ्तार
हालांकि मामले को लेकर सीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बताया की युवती और आरोपी युवक के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ही शादी करने वाले थे, लेकिन एक दिन अचानक आरोपी युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया था. सीएसपी ने बताया की पीड़िता को आरोपी युवक राकेश तिवारी द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने और बहन के घर में बंधक बनाकर बलात्कार करने की शिकायत पीड़िता ने दर्ज कराई थी. मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आऐंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.