रीवा। पूरे देश के साथ-साथ मंगलवार को मध्य प्रदेश के रीवा में भी नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्प्लाइज बीएसएनएल के नॉन एक्टिविटीज कर्मचारी के संगठन को मान्यता देने के लिए आज वोट डाला गया. वोटों की गिनती 18 सितंबर को की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, आठवें सदस्यता सत्यापन के जरिए देश में हर दो साल में होने वाले इस चुनाव में देश भर में एक लाख से अधिक कर्मचारी मतदान करते हैं. इसी क्रम में कॉलेज चौराहे पर स्थित डीडीएम कार्यालय के सभागार में नॉन एक्टिविटीज कर्मचारी संगठनों के लिए वोट डाला गया.
इस चुनाव में पूरे जिले से 58 मतदाताओं ने वोट डाला. इसमें बीएसएनल की स्थिति को मजबूत करने, वेतन, बोनस, वेतन भत्ता, प्रमोशन की गलत नीतियों को सही कराने समेत दूसरे मुद्दों पर एकमत होकर वोट डाला गया.