रीवा। शहर में 19 नवंबर से तीन दिवसीय सतरंगी मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं अब घरों से बाहर भी अपनी प्रतिभाओं को निखार पाएंगी. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि इस सतरंगी मेले के माध्यम से महिलाएं अपने हाथों से बनी हुई अलग-अलग चीजों को स्टाल के माध्यम से लोगों तक पहुंचा पाएंगी.
साथ ही तीन साल के बच्चों का हेल्दी बेबी कंपटीशन भी रखा जाएगा. जिसमें बच्चों को किस तरह से हेल्थी रखा जाए उसकी शिक्षा दी जाएगी. जो हेल्दी बच्चे होंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस मेले को आयोजित करने वाली रोशनी मैत्रेय ने बताया कि इस सतरंगी मेले में छोटे-छोटे स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें महिलाओं द्वारा अलग-अलग चीजें रखी जाएंगी. ये मेला 19 से 21 नवंबर तक चलेगा.
इसके साथ ही 20 नवंबर को मानस भवन में ही हेल्दी बेबी कंपटीशन आयोजित किया जाएगा जो कि पेडियेट्रिक एक्सपर्ट डॉक्टर नरेश बजाज और उनकी टीम की मौजूदगी में होगा. इस मेले का उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाना है.