रीवा। जिले में कई दिनों से बदलते मौसम ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. बेमौसम बारिश से सरसों की फसल में माहू कीट लगने की संभावना बढ़ गई है. माहू के दिखाई देने पर कृषि वैज्ञानिकों ने तत्काल आवश्यक कीटनाशक का छिड़काव करने की सलाह दी है.
जिले में किसानों ने हजारों हेक्टेयर क्षेत्रफल पर सरसों की बुवाई की है. लगातार बदलते मौसम से सरसों में माहू कीट लग रहे हैं, जिससे फसल खराब हो रही है. माहू कीट हल्के भूरे रंग और बहुत छोटे आकार का होता है. दूर से देखने पर दिखाई नहीं पड़ता है. लेकिन इसका प्रकोप तेजी से फैलता है, इसलिए माहू कीट का समय से उपचार किया जाना आवश्यक है.
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि कीट के लक्षण दिखने पर फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाना चाहिए, जिससे उन्हें बचाया जा सके. इस कीट के प्रकोप से एक हेक्टेयर में 15 हजार रुपए तक का नुकसान हो सकता है.