रीवा। जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स के द्वारा धोखे से दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. शादीशुदा युवक ने खुद को ऑडिटर बताकर युवती से दूसरी शादी कर ली. लड़के को नगर निगम में ऑडिटर बताने से लड़की के परिजनों ने बेटी की शादी कर दहेज भी दिया. चार साल तक पति सहित सास-ससुर, युवती और उसके परिजनों से झूठ बोलते रहे, लेकिन 15 दिन पहले पूरी हकीकत सबके सामने आ गई.
युवती के परिजनों पता लगाया, तो पता चला कि युवक ऑडिटर नहीं, बल्कि एक वाहन एजेंसी में काम करता है. युवती को जब पति की एक और शादी की जानकारी हुई, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पति की पहली शादी 10 साल पहले हुई थी और उसने पहली पत्नी को भोपाल में रखा हुआ था. इस बात को जानते हुए भी परिजनों ने उसकी दूसरी शादी की.
पहली पत्नी हमेशा भोपाल में ही रहती थी, वो रीवा नहीं आती थी. इसी वजह से चार साल तक युवती और उसके परिजन धोखे से अनजान रहे. युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने पति समेत सास- ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.