रीवा। शहर का छठवां थाना बनकर तैयार है, जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया शुक्रवार को इस थाने का उद्घाटन करेंगे. सिटी कोतवाली, बिछिया, समान, सिविल लाइन और चोरहटा के बाद अब शहर के बीचों- बीच बना अमहिया थाना अस्तित्व में आ जाएगा. इस थाना के पहले प्रभारी के रूप में शिवा अग्रवाल कार्यभार संभालेंगे.
शुक्रवार से शुरू हो जाएगा रीवा का नया थाना अमहिया, शिवा अग्रवाल होंगे पहले प्रभारी - अमहिया थाने
रीवा शहर में बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशासन ने एक नया थाना बनाया है. जिसका नाम अमहिया थाना रखा गया है. इस थाने का लोकार्पण शुक्रवार को प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया करेंगें.
![शुक्रवार से शुरू हो जाएगा रीवा का नया थाना अमहिया, शिवा अग्रवाल होंगे पहले प्रभारी The work of Amahia police station will start from Friday in rewa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5571339-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
शुक्रवार को अमहिया थाने का लोकार्पण
रीवा। शहर का छठवां थाना बनकर तैयार है, जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया शुक्रवार को इस थाने का उद्घाटन करेंगे. सिटी कोतवाली, बिछिया, समान, सिविल लाइन और चोरहटा के बाद अब शहर के बीचों- बीच बना अमहिया थाना अस्तित्व में आ जाएगा. इस थाना के पहले प्रभारी के रूप में शिवा अग्रवाल कार्यभार संभालेंगे.
शुक्रवार को होगा अमहिया थाने का लोकार्पण
शुक्रवार को होगा अमहिया थाने का लोकार्पण
Intro:रीवा शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा एक नया थाना बनाया जा रहा है जिसका नाम अमहिया थाना रखा गया है। जिसका लोकार्पण कल प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा दोपहर में किया जाएगा। स्थानीय के पहले थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल होंगे । साथ ही साथ इस थाने का दायरा भी सुनिश्चित कर लिया गया है।
Body:रीवा में बढ़ते अपराध को देखते हुए शहर में अब छठवां थाना बनकर कल से आम लोगों के लिए राहत का केंद्र बनेगा। सिटी कोतवाली, बिछिया,समान, सिविल लाइन, और चोरहटा थाना के बाद अब शहर के बीचों-बीच अमहिया थाना कल से जनता की सुरक्षा के लिए तैयार हो जाएगा। जिसका लोकार्पण कल प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा दोपहर में किया जाएगा।
इस थाना के पहले थाना प्रभारी के रूप में शिवा अग्रवाल कार्यभार संभालेंगे। स्थानीय का विभाजन इस तरह से पूरा किया है कि प्रकाश चौराहे से लेकर कॉलेज चौराहे तक और कॉलेज चौराहा से लेकर के सर्किट हाउस रोड तक वहीं इस रोड के दाहिने तरफ के हिस्से जो हिस्सा पहले सिविल लाइन थाने का हुआ करता था अब वह अमहिया थाना अंतर्गत आएगा वही अमहिया मोहल्ला, अस्पताल चौराहा , संजय गांधी अस्पताल से लेकर के धोबिया टंकी, पीटीएस चौराहे का क्षेत्र से लालपा क्षेत्र तक जिसमें पुलिस लाइन, जेल यह पूरा क्षेत्र एवं आया था ने अंतर्गत कर लिया गया है ।अभी इस थाने में एक उपनिरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक, सात आरक्षक और 17 रक्षकों की तैनाती की गई है।
Conclusion:रीवा शहर पुलिस अधीक्षक ने इस ने थाने को लेकर बताया कि शहर के बीचोबीच इस थाने के बन जाने से अब अपराध में भी लगाम लगाने में हम सफल होंगे।
बाइट- शिवेंद्र सिंह बघेल, सीएसपी रीवा।
Body:रीवा में बढ़ते अपराध को देखते हुए शहर में अब छठवां थाना बनकर कल से आम लोगों के लिए राहत का केंद्र बनेगा। सिटी कोतवाली, बिछिया,समान, सिविल लाइन, और चोरहटा थाना के बाद अब शहर के बीचों-बीच अमहिया थाना कल से जनता की सुरक्षा के लिए तैयार हो जाएगा। जिसका लोकार्पण कल प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा दोपहर में किया जाएगा।
इस थाना के पहले थाना प्रभारी के रूप में शिवा अग्रवाल कार्यभार संभालेंगे। स्थानीय का विभाजन इस तरह से पूरा किया है कि प्रकाश चौराहे से लेकर कॉलेज चौराहे तक और कॉलेज चौराहा से लेकर के सर्किट हाउस रोड तक वहीं इस रोड के दाहिने तरफ के हिस्से जो हिस्सा पहले सिविल लाइन थाने का हुआ करता था अब वह अमहिया थाना अंतर्गत आएगा वही अमहिया मोहल्ला, अस्पताल चौराहा , संजय गांधी अस्पताल से लेकर के धोबिया टंकी, पीटीएस चौराहे का क्षेत्र से लालपा क्षेत्र तक जिसमें पुलिस लाइन, जेल यह पूरा क्षेत्र एवं आया था ने अंतर्गत कर लिया गया है ।अभी इस थाने में एक उपनिरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक, सात आरक्षक और 17 रक्षकों की तैनाती की गई है।
Conclusion:रीवा शहर पुलिस अधीक्षक ने इस ने थाने को लेकर बताया कि शहर के बीचोबीच इस थाने के बन जाने से अब अपराध में भी लगाम लगाने में हम सफल होंगे।
बाइट- शिवेंद्र सिंह बघेल, सीएसपी रीवा।