रीवा। जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना सिटी कोतवाली थाने के रीठी गांव की बताई जा रही है. बाइक सवार तीन लोग गुरुवार दोपहर गुढ़ से रीवा आ रहे थे. करीब 12:00 जैसे ही रीठी गांव के पास पहुंचे, तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला बुरी तरह घायल हुई है.
हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.