ETV Bharat / state

कॉलेज की छात्राओं ने किया थाने का घेराव, अराजक तत्वों पर की कार्रवाई की मांग

रीवा के आयुर्वेद महाविद्यालय की छात्राओं ने उपद्रवी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए महिला थाने का घेराव किया.

Students besiege the female police station
छात्राओं ने किया महिला थाने का घेराव
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:54 PM IST

रीवा। निपनिया स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महिला थाने का घेराव किया, जिसमें छात्राओं ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, कॉलेज के रास्ते पर ही एक इंटर्न डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही छात्रावास के पास असामाजिक तत्व जमा रहते हैं, जो गाली-गलौच करते रहते हैं.

छात्राओं ने किया महिला थाने का घेराव

आयुर्वेद महाविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि हम सभी छात्राएं डरी हुई हैं, हम लोगों के साथ कई लोग अप्रिय धारणा रखते हैं, जिसके कारण हमें डर लगा रहता है कि हमारे साथ कोई गलत घटनाएं न हो जाएं. जिसको ध्यान में रखते हुए महिला थाने को इसकी सूचना दी है और ऐसे लोगों से समस्त छात्राओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की गई है.

छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि छात्राओं ने आवेदन पत्र महिला थाने में दिया है. जिसमें कुछ लोगों की नामजद शिकायतें भी की गई हैं कि उनके महाविद्यालय परिसर के बाहर अराजक तत्व जमा रहते हैं जो गाली-गलौच एवं जान से मारने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले भी थाना प्रभारी को भेजकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

पुलिस विभाग महाविद्यालय प्रबंधन को इस बात की शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. छात्राओं ने शिकायतें दर्ज कराई है और जो लोग भी इसमें दोषी हैं, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। निपनिया स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महिला थाने का घेराव किया, जिसमें छात्राओं ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, कॉलेज के रास्ते पर ही एक इंटर्न डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही छात्रावास के पास असामाजिक तत्व जमा रहते हैं, जो गाली-गलौच करते रहते हैं.

छात्राओं ने किया महिला थाने का घेराव

आयुर्वेद महाविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि हम सभी छात्राएं डरी हुई हैं, हम लोगों के साथ कई लोग अप्रिय धारणा रखते हैं, जिसके कारण हमें डर लगा रहता है कि हमारे साथ कोई गलत घटनाएं न हो जाएं. जिसको ध्यान में रखते हुए महिला थाने को इसकी सूचना दी है और ऐसे लोगों से समस्त छात्राओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की गई है.

छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि छात्राओं ने आवेदन पत्र महिला थाने में दिया है. जिसमें कुछ लोगों की नामजद शिकायतें भी की गई हैं कि उनके महाविद्यालय परिसर के बाहर अराजक तत्व जमा रहते हैं जो गाली-गलौच एवं जान से मारने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले भी थाना प्रभारी को भेजकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

पुलिस विभाग महाविद्यालय प्रबंधन को इस बात की शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. छात्राओं ने शिकायतें दर्ज कराई है और जो लोग भी इसमें दोषी हैं, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 12, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.