रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में मंगलवार को किल कोरोना अभियान की समीक्षा बैठक की गई है. बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. अशोक भार्गव शामिल हुए और संभाग भर में जारी अभियान की समीक्षा की गई. इस दौरान संभागीय कमिश्नर राजेश जैन और डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने किल कोरोना अभियान में अनियमितता को लेकर सीएमएचओ आरएस पांडे को फटकार लगाई है.
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके लेकिन अब भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता फैलाने में प्रशासन नाकामयाब ही दिखाई दिया है. कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर किसी भी प्रकार के जतन नहीं किए गए. किल कोरोना अभियान को लेकर रीवा जिले में भी खासा अनियमितता देखी गई और लोगों को जागरुक करने प्रशासन ने लापरवाही बरती, जिसको लेकर आए दिन कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज भी अधिक मात्रा में देखने को मिल रहे हैं.
किल कोरोना अभियान को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश स्वास्थ्य सचिव डॉ अशोक कुमार भार्गव शामिल रहे. उन्होंने संभाग भर की समीक्षा ली और पत्रकारों से चर्चा करते हुए रीवा जिला किल कोरोना अभियान को सफल साबित साबित करने में कमजोर रहने की बात कही.
जिले में किल कोरोना अभियान की अनियमितता को लेकर संभागीय कमिश्नर राजेश जैन ने सीएमएचओ आरएस पांडे को फटकार भी लगाई है. कमिश्नर ने कहा, सीएमएचओ को ध्यान देकर कार्य करने की जरूरत है. वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ अशोक कुमार भार्गव ने सीएमएचओ आरएस पांडे को जल्द कार्य पूरा करने की हिदायत दी है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.