रीवा। केवड़िया के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन के बाद अब रीवा से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चालये जाने की मांग उठ खड़ी हुई है. जिसके लिए किसान नेता सुब्रतमणि त्रिपाठी ने डीआरएम को ज्ञापन भी सौपा है. ज्ञापन के माध्यम से किसान नेता ने कुम्भ मेले को दृष्टिगत रखते हुए, रीवा से हरिद्वार के लिए एक स्पेशल ट्रेन चालये जाने की मांग की है. किसान नेता ने कहा की अगर यह स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई तो आंदोलन का रास्ता अपनाकर ट्रेनों का रास्ता रोका जाएगा.
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थली केवड़िया के लिए रविवार को रीवा रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसके बाद रीवा वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सौगात के बाद लोगों ने आभार भी जताया. लेकिन मगर केवड़िया के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन के बाद अब रीवा वासियों ने रीवा से हरिद्वार के लिए नई ट्रेन चलाई जाने की मांग करने लगे हैं.
ट्रेन नहीं तो होगा आंदोलन
रीवा से हरिद्वार के बीच नई ट्रेन की मांग करते हुए किसान नेता सुब्रतमणि त्रिपाठी ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नई ट्रेन की मांग पूरी नहीं होती तो उनके द्वारा आंदोलन करते हुए ट्रेनों का रास्ता रोका जाएगा. किसान नेता का कहना है कि कुंभ मेले को दृष्टिगत रखते हुए सरकार को नई ट्रेन चलाने का निर्णय लेना चाहिए.
विस्थापितों के मुआवजे के लिए जताया आभार
सिंगरौली रेल लाइन और रीवा-सतना रेल लाइन से प्रभावित किसान परिवार के बच्चों को जो आपने रोजगार दिया, उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है. किसान नेता ने डीआरएम को ज्ञापन सौपते हुए रीवा से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की विशेष मांग की जिससे विंध्यवासी कुंभ में स्नान करने जा सके. उनका कहना है की जो बेरोजगार बच्चे है उन्हें रेलवे में रोजगार दिलाया जाए.