रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदवा गांव में आज उस वक्त मातम पसर गया, जब 6 मृतकों के शवों को गांव लाया गया. गांव में ही सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. इसके लिए जनपद पंचायत के सीईओ ने मृतक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
बता दें, की बीते दिनों अंतिम संस्कार से लौट रहे विश्वकर्मा परिवार के लोग सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेरुआ गांव में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी और अन्य 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के लिए जनपद सीईओ के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. वहीं घटना के वक्त ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है, साथ ही मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है..
दरअसल रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदवा गांव के रहने वाले लोग पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होने पन्ना गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेरुआ गांव में एक डंपर ने बोलेरो को टक्कर मार दी थी. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य लोग घायल हुए थे, जिनका उपचार अब भी रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है, मृतकों में एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं.