रीवा। लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर गांव से एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मियी जबरदस्ती कोशिश कर रहे हैं. जिले के लौर थाने में पदस्थ एसआई भैंस चोरी रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित की 4 साल पहले मृत हुई पत्नी की ओर से उल्टा शिकायत दर्ज करने धमकी दे रहा है. इसके अलावा दबाव बनाते हुए एसआई ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को बंद करा दिया.
चोरी की रिपोर्ट लिखाने भटक रहा पीड़ित
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तुरंत निराकरण करने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन अब पुलिस इन शिकायतों को बंद करवाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही हैं. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब थाने के एक एएसआई ने 4 साल पूर्व मृत्यु हुई पत्नी के नाम शिकायत बता कर पीड़ित को गाड़ी में बैठाया और उनका मोबाइल छीन कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करवा दी.
पढ़ें- केबीसी में पहुंचे आरक्षक विवेक परमार, 'बिग बी' से की ट्रांसफर की अपील
मामला लौर थाने के सीतापुर गांव का है. यहां रहने वाले सिगलेशन सिंह के घर में 4 दिसंबर को सेंध लगाकर चोरों ने 10 हजार नकद सामान सहित दो मवेशी चोरी कर ले गए थे. इसकी शिकायत उन्होंने लौर थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होते ही थाने से एएसआई उनके पास पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए पत्नी द्वारा थाने में शिकायत कराए जाने की जानकारी दी. जबकि उनकी पत्नी की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी है. उनको थाने ले जाने के लिए जबरदस्ती उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. इतना ही नहीं उनका मोबाइल छीन कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करवा दिया और उन्हें धमकाते हुए गाड़ी से वापस उतार दिया.
एसआई ने पीड़ित को धमकाया
इस घटना की उन्होंने दोबारा शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि गांव में आए दिन चोरियां हो रही हैं. गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के मवेशी चोरी हो गए थे.
उन्होंने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह असफल रहे. चोरों का मोबाइल उनके हाथ लग गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. लेकिन आज तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई. इसके अलावा मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया गया है कि थाना पुलिस ने मामला रफा-दफा करने के लिए आए दिन पैसों की लेनदेन कर आरोपियों को छोड़ देते हैं. पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- बर्ड फ्लू की चपेट में MP का मालवा अंचल, जू और टाइगर रिजर्व में अलर्ट
मामले में बचते नजर आए एसपी
इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने जब एसपी राकेश कुमार सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने पूरे मामले को सिरे से ही खारिज कर दिया. थाने में पदस्थ एसआई के द्वारा पीड़ित की ओर से कराए गए सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराने की बात को लेकर हकलाने लगे. वहीं मामले को लेकर एसडीओपी से जांच कराने की बात कही. पूरा मामला सीएम हेल्पलाइन से जुड़े होने के कारण अब एसपी-एसआई का बचाव करते नजर आ रहे हैं. साथ ही खुद भी बचने का प्रयास कर रहे हैं.