रीवा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद शहर के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय मैदान में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद टीआरएस कॉलेज से निकाल कर रैली में शामिल लोगों ने समूचे शहर में भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश दिया.
हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में बयानबाजी करते हुए कहा कि पहले के जमाने में बेटियों के पैदा होने पर वर्णों और सोहर का कार्यक्रम किया जाता था, जिसको लेकर भाजपा की सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए कई बड़े कदम उठाए है. भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके और उन्होंने महिला उत्पीड़न को लेकर सीरियल सास बहू और साजिश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सास, बहू और साजिश को देखकर लोग सास, बहू और परिवार को भूल गए.
इसके अलावा पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भी जन जागरूकता को लेकर अपील करते हुए कहा कि शासन स्तर पर लगातार महिला सुरक्षा के लिए कोशिशें की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहन, बेटी और बच्चियों के प्रति वैसी ही भावना रखने की आवश्यकता है जिस तरह से लोग खुद की बहन बेटियों के साथ रखते है.