रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ के पहाड़ में स्थित झाड़ियों के बीच एक नरकंकाल मिलने बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद नरकंकाल के कुछ टुकड़े पुलिस ने बरामद किए है. पुलिस की टीम ने फॉरेंसिक टीम को मौके में बुलाया. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रिक किए. मौके पर अवशेष तो मिले हैं लेकिन बॉडी का सिर वहां से गायब था.अगले दिन पुलिस ने दोबारा जब मौके पर जाकर खोजबीन की तो घटना स्थल से 50 मीटर दूर उसके सिर बरामद हुआ. पहाड़ में झाड़ियों के बीच मिले नरकंकाल की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है. (Sensation after finding a skeleton in rewa)
सोमवार को पत्थरों के नीचे दबा मिला सिरः रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव से सटी पहाड़ी में झाड़ियों के बीच नर कंकाल देखा गया. यह मानव कंकाल अलग-अलग टुकड़ों में मिला है. जिसके पैर सहित कुछ अंगों की हड्डियां थी. जबकि सिर सहित अन्य अंग गायब मिले थे. पुलिस को मौके पर कुछ कपड़ों के साथ-साथ मृतक के हाथ में बंधा धागा व कलाई में पहना हुआ कड़ा मिला था. जिसकी मदद से मृतक की पहचान 3 माह पूर्व लापता हुये युवक के रूप में की गई है. घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम ने भी बारीकी से निरीक्षण किया. मौके से मानव कंकाल की हड्डियों को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसे पुलिस ने परीक्षण के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा है. वहीं पुलिस की टीम ने घटना के दूसरे दिन मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो 50 मीटर की दूरी पर पत्थरों के नीचे उसका दबा हुआ सिर बरामद हुआ. पृथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (Head was found 50 meters away) (Head found buried under stones on monday)
Gwalior crime News : ग्वालियर के पास बिजौली में नर कंकाल मिला, हत्या करके युवक का शव फेंकने की आशंका
हाथ में कड़े और कपड़ों से हुई पहचानः दरअसल मानव कंकाल मिलने का यह मामला जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र ग्राम दामोदरगढ़ का है.जानकारी के मुताबिक रविवार को गांव से सटी पहाड़ी में मवेशी चराने गए चरवाहों ने झाड़ियों के बीच नर कंकाल को देखा था. स्थानीय चरवाहों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर देखा तो झाड़ियों के बीच नर कंकाल के टुकड़े पडे़ थे. पुलिस ने सभी टुकड़ों को एकत्रित कर एक जगह पर जमा किया. इस दौरान हाथ में बंधे धागे व कड़े से मृतक की पहचान 3 माह पूर्व लापता रामसुहावन गौड़ 30 वर्ष के रूप में की गई. (Identification by hand bracelets and clothes)
कंकाल से 50 मीटर आगे मिला सिरः बताया जा रहा है रामसुहावन मूलतः हनुमना थाना के जड़कुड़ का रहने वाले था. जो बीते एक साल से दामोदरगढ़ स्थित ससुराल में रहता था. युवक 3 माह पूर्व अचानक से लापता हो गया. जिसकी तलाश करने के उपरांत परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी. युवक का नरकंकाल भी उसके ससुराल से 500 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है. नर कंकाल मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि 3 माह पूर्व ही युवक की हत्या कर दी गई थी. हाथ में धागा कड़ा और युवक के कपड़ों से मृतक की पत्नी और युवक के पिता ने पुष्टि करी कि यह रामसुहावन का ही कंकाल है. पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. (Head found 50 meters ahead of skeleton)